चोरी की मोटरसाइकिल व लूट की मोबाइल सहित दो गिरफ्तार 

गाज़ीपुर । मोटर साइकिल चोरी तथा मोबाइल छीनने वाले दो अभियुक्तों को नोनहरा थाना पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से मोटर साइकिल व मोबाइल की बरामदगी किया है।


बताते चलें कि गत उन्तीस सितम्बर को थाना नोनहरा अन्तर्गत नोनहरा लाइब्रेरी पढ़ने जाते समय एक लड़की से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों द्वारा झपट्टा मारकर मोबाईल छीन लिया था। इसका मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस अभियुक्तों की खोज में लगी हुई थी। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दोनो अभियुक्तों विकास भारती पुत्र कविन्द्र राम व रामनारायण राम पुत्र शिव कुमार निवासीगण ग्राम बसुका थाना गहमर जनपद गाजीपुर को

शक्करपुर चट्टी के पास से छीने हुए मोबाइल व चोरी के मोटरसाइकिल वाहन संख्या यूपी 61 बीए 1151 के साथ गिरफ्तार कर लिया। उक्त मोटर साइकिल चोरी के सम्बन्ध में थाना दिलदारनगर में पंजीकृत है । थाना दिलदारनगर को उक्त मोटर साइकिल की बरामदगी के बारे में अवगत कराया गया। गिरफ्तार अभी यूट्यूब कार्रवाई की गयी। लूटेरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार सोनकर, उपनिरीक्षक शिवराज सिंह यादव

व अश्वनी प्रताप सिंह तथा आरक्षी आनन्द राही, रवि यादव व सलिल पटेल थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर शामिल

रहे।

 

Views: 72

Advertisements

Leave a Reply