सार्थक गतिविधियों में करें स्मार्ट फोन का प्रयोग

युवा वर्ग के भविष्य निर्माण का महत्वपूर्ण साधन है स्मार्टफोन – प्रो. वी के राय


गाजीपुर। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत विद्यार्थियों के बीच स्मार्टफोन का वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

      स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कुबेर नाथ राय सभागार में आयोजित युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजनान्तर्गत  स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह जी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह स्मार्टफोन आपको स्मार्ट तो बनाता ही है आपके शैक्षिक गतिविधियों को भी गति देता है और आपके भविष्य का निर्माण करने में सहायक होता है,आप सबको स्मार्टफोन की बधाई है”।

      इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.वी.के. राय ने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक स्मार्टफोन युवावर्ग के  भविष्य के निर्माण का अत्यंत महत्वपूर्ण साधन है। जरूरत इस बात की है कि समय के अनुसार अपने को ढाल ले और सूचनाओं से अवगत हों ताकि अपने भविष्य का बेहतर निर्माण कर सकें।

        इसी क्रम में नायब तहसीलदार करण्डा अजय वर्मा ने कहा कि सरकार युवा भविष्य के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए ही स्मार्टफोन वितरण किया जा रहा है, आप उसका सार्थक उपयोग कर अपने जीवन का निर्माण करें।

       इस अवसर पर लगभग 250  विद्यार्थियों को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। महाविद्यालय के कुल 900 छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किया जाना है। सभागार में उपस्थित लोगों में मुख्य रुप से डॉ.विलोक सिंह, डॉ. कृष्णानंद चतुर्वेदी, डॉ कृष्णकांत दुबे, डॉ अवधेश कुमार पांडेय, डॉ विजय कुमार ओझा, डॉ. नितिन राय, डॉ. सन्ने सिंह, डॉ. रामधारी राम,डॉ. सुजीत, डॉ सुरेश कुमार प्रजापति, डॉ अजय सिंह, डॉ. प्रियंका यादव,डॉ कंचन सिंह, डॉ शिल्पी सिंह, डॉ. सतीश राय, डॉ. श्यामनारायण राय, डॉ. विभा राय, डॉ. सुजीत कुमार, संजय राय सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।कार्यक्रम का संयोजन नोडल अधिकारी प्रो.अवधेश नारायन राय और संचालन डॉ. प्रमोद कुमार ‘अनंग’ ने किया।

Views: 57

Advertisements

Leave a Reply