आनंदा डेयरी पर खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी
गाजीपुर। शहर के प्रतिष्ठित दूध उत्पादक निर्माता आनंद डेयरी स्वामी विवेकानंद कालोनी बंशीबाजार स्थित प्रतिष्ठान पर छापा मारकर गाय के दूध का नमूना एवं फ्लेवर्ड मिल्क, बटर स्काच, प्रोटीनयुक्त आनंदा ब्रांड, दही आनंदा ब्रांड, छाछ आनंदा ब्रांड, होमोजोराइज्ड दूध आनंदा ब्रांड के कुल छह नमूने एकत्रित किये गये।
यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम द्वारा उपभोक्ताओं की शिकायतों के आधार पर की गयी। सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त रमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि आनंदा डेयरी द्वारा लगातार दूध व दूध से उत्पादों में फैट एसएमएफ एवं वजन चोरी कर उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने की शिकायत मिली। जिसपर विभाग ने छापामारी कर कार्रवाई की गयी है। इन एकत्रित छह नमूनों को आगे की विधिक कार्रवाई के लिए भेजा गया है।
Views: 112