शिक्षा के साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास आवश्यक 

गाज़ीपुर। बाबा हरिशरण सिंह (बीएचएस) स्कूल कनेरी, सादात का पांचवां वार्षिकोत्सव मंगलवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ।

       कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने प्रेरणादाई सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए वर्तमान राजनीतिक और सामाजिक परिस्थितियों पर तंज कसा। निदेशक सुरेन्द्रनाथ सिंह ने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु शैक्षणिक कार्यों के साथ साथ ऐसे आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बच्चे समाज की नींव होते हैं। इन पर बाल्यकाल से ही ध्यान देना चाहिए। प्रबंधक बृजेश कुमार सिंह ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट पेश करते हुए अनुशासन का महत्व बताया।

        कार्यक्रम में प्रधानाचार्य बृजेश यादव, सरिता पाठक, गुंजनलता सिंह, छाया, नेहा, गीतांजलि, दीपक सहित काफी संख्या में अभिवावक व क्षेत्रीय गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Views: 107

Leave a Reply