अनियंत्रित बाइक ने दो बाइकों में मारी टक्कर, चार लोग जख्मी

गाज़ीपुर। सादात थाना अन्तर्गत गन्ना शोध केंद्र कटयां के पास तेज रफ्तार युवक की बाइक अनियंत्रित होकर अन्य दो बाइकों से टकरा गई। इस टक्कर में तीनों बाइक पर सवार कुल 4 लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए। जिसमें से एक को सादात सीएचसी लाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। वहीं शेष तीन लोगों का इलाज निजी चिकित्सकों के यहां जारी हैं।


         बताया गया कि सादात क्षेत्र के सवास निवासी 17 वर्षीय कुलदीप राजभर पुत्र शिवनाथ राजभर अपनी बहन को लाने हेतु बाइक से औड़िहार जा रहा था। अभी वो कटयां के गन्ना शोध केंद्र के पास पहुंचा ही था कि उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे बाइक सवार दंपति से टकरा गई और उससे टकराने के बाद एक अन्य बाइक से भी टकरा गई। टक्कर के चलते जहां कुलदीप के पैर में फ्रैक्चर हो गया, वहीं दूसरी बाइक से अपनी पत्नी इंदू का इलाज कराने के लिए सैदपुर जा रहे हरेंद्र राजभर का पैर तथा इंदू की कमर टूट गई। वहीं तीसरी बाइक पर मौजूद जलालाबाद के टड़वा टप्पा के मूल व वर्तमान में सादात वार्ड 1 निवासी 45 वर्षीय सुधांशु मणि पांडेय पुत्र स्व. उमानंद पांडेय का भी पैर टूट गया। वे सैदपुर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज में क्लर्क हैं और वह विद्यालय से  वापस जा रहे थे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने सुधांशु को सीएचसी पहुंचाया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। वहीं कुलदीप को इलाज के लिए कटयां चट्टी पर ले जाया गया तो हरेंद्र व उसकी पत्नी को इलाज के लिए बहरियाबाद ले जाया गया। चारो घायलों की स्थिति गंभीर है।

Views: 62

Advertisements

Leave a Reply