नाजायज 26.3 किग्रा गाँजे संग बाप बेटे गिरफ्तार

गाजीपुर। नन्दगंज थाना पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा सोमवार की शाम 26.3 किग्रा नाजायज गाँजे के साथ मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के दो सक्रिय अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।


       गिरफ्तार अभियुक्तों में रामअवध यादव पुत्र स्व तिलकू यादव व सत्यम यादव पुत्र रामअवध यादव निवासीगण ग्राम देवकली थाना रामपुर माँझा जनपद गाजीपुर को सरवर नगर श तिराहे से गिरफ्तार किया गया। नाजायज गाँजा बरामदगी के आधार पर थाना पर मादक पदार्थ अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर दोनों को न्यायालय के हवाले किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुरेश गिरि थाना प्रभारी ए0एन0टी0एफ0 युनिट गाजीपुर, उपनिरीक्षक जयप्रकाश सिंह थाना नन्दगंज और एएनटीएफ के मुख्य आरक्षी मुस्लिम अन्सारी, आरक्षीगण अजीत कुमार, अमित कुमार चौरसिया, प्रदीप कुमार, इन्द्रपाल सिंह व देवानन्द के साथ थाना नन्दगंज के आरक्षी विपिन नायक शामिल रहे।

Views: 99

Advertisements

Leave a Reply