पुलिस भर्ती परीक्षा में नौ अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। उ0प्र0 पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में नामित अभ्यर्थी व उनके स्थान पर परीक्षा दे रहे कुल नौ अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

          नकल विहिन परीक्षा सम्पन कराने के दौरान, थाना कोतवाली के परीक्षा केन्द्र डीएवी इण्टर कालेज गाजीपुर में नामित परीक्षार्थी अभिषेक यादव पुत्र जमुना यादव निवासी धुवार्जुन थाना सैदपुर गाजीपुर के स्थान पर राहुल कुमार उर्फ छोटू पुत्र रामपुकार राम निवासी इकरा थाना सादात जनपद गाजीपुर व नामित परीक्षार्थी सोनू कुमार पुत्र दीना नाथ राम निवासी सहेडी थाना नंन्दगंज जनपद गाजीपुर के स्थान पर चेतन कुमार पुत्र धीरेन्द्र कुमार चौरसिया निवासी पड़ेचक पाटन थाना रायरामनगर जनपद मुंगेर बिहार, थाना मुहम्मदाबाद के परीक्षा केन्द्र डा एमए अंसारी इण्टर कालेज यूसुफपुर मोहम्मदाबाद में नामित परीक्षार्थी नागेन्द्र राजभर पुत्र हरिनाथ राजभर निवासी बरौड़ा थाना कासिमाबाद गाजीपुर के स्थान पर धर्मेद्र कुमार पुत्र कामेश्वर यादव निवासी रामपुर नगवा थाना पाली गंज जिला पटना बिहार, थाना दिलदारनगर के परीक्षा केन्द्र राधाकृष्ण गुप्त आदर्श विद्यालय इण्टर कालेज दिलदारनगर में नामित परीक्षार्थी विरेन्द्र कुमार पुत्र मुराहु राम निवासी ओझीपुर थाना बिरनो जनपद गाजीपुर के स्थान पर रोहित कुमार पुत्र सरविन्दर कुमार निवासी दरियापुर थाना बड़हिया जनपद लक्खीसराय बिहार तथा थाना सुहवल के परीक्षा केन्द्र श्री राममूरत सिंह इण्टर कालेज ताड़ीघाट में नामित परीक्षार्थी रमेश कुमार गौड़ पुत्र नरायण राम निवासी मिर्जापुर थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर के स्थान पर सुनील कुमार गौड़ पुत्र स्व राजनम गौड़ निवासी मठमहमूदपुर थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ परीक्षा देते हुए पकड़े गये।

      इसमें अभिषेक यादव, राहुल कुमार, सोनू कुमार, चेतन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, विरेन्द्र कुमार, रोहित कुमार, रमेश कुमार गौड़ तथा सुनील कुमार गौड़ को सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र प्रधानाचार्य/प्रभारी की सूचना/तहरीर पर गिरफ्तार कर सम्बन्धित थाने द्वारा नियमानुसार सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

Views: 150

Leave a Reply