आरक्षी भर्ती परीक्षा – पेपर लीक की अफवाह फ़ैलाने वाले आठ अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा

गाजीपुर‌। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की अफवाह फैलाकर परीक्षा को प्रभावित करने वाले पांच अभियुक्तों को सैदपुर कोतवाली पुलिस द्वारा दो एन्ड्राइड मोबाइल तथा पूर्व की कुल 28 वर्क प्रश्नोत्तरी के साथ शनिवार की शाम गिरफ्तार किया गया।

        पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा आरक्षी भर्ती परीक्षा को सूचितापूर्ण और शान्ति पूर्ण रूप से सम्पन्न कराने में लगी पुलिस टीम ने आदर्श इण्टर कालेज सियावां मे आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान शनिवार समय करीब 18.55 बजे कालेज के पास मौधिया रोड से अभियुक्तगण गोलू  यादव पुत्र रामनगीना यादव निवासीग्राम मोलनापुर तालगाँव थाना भुडकुडा जनपद गाजीपुर, रिवनीश पुत्र इन्द्रपाल यादव निवासीग्राम बोझवा झोटना थाना भुडकुडा जनपद गाजीपुर, सत्यम पुत्र ओमप्रकाश निवासीग्राम उचौवा थाना तरवाँ जनपद आजमगढ़, अमन यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव निवासीग्राम बोझवा झोटना थाना भुडकुडा जनपद गाजीपुर तथा शैलेन्द्र यादव पुत्र रामजी यादव निवासीग्राम वृन्दावन थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से दो एन्ड्राइड मोबाइल तथा 28 वर्क प्रश्नोत्तरी बरामद कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में 

        गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक भानूप्रताप सिंह व उपनिरीक्षक रितू थाना सैदपुर,  गाजीपुर, मुख्य आरक्षी, कृपाशंकर सिंह, आरक्षी अक्षय कुमार, अंकित चौधरी, जुगलेश दुबे, नितीश मिश्रा तथा महिला आरक्षी स्मिता पटेल शामिल रहीं।

        वहीं पुलिस की दूसरी टीम ने, उ0प्र0 पुलिस आरक्षी परीक्षा में पेपर लीक की अफवाह फैलाकर परीक्षा को प्रभावित करने का प्रयास करने वाले तीन अभियुक्तों को  सादात थाना पुलिस द्वारा एक मोबाइल तथा पूर्व की प्रश्नोत्तरी के साथ शनिवार की शाम समता पोस्ट ग्रेजुएट कालेज सादात से गिरफ्तार किया।

           बताया गया कि चल रही परीक्षा को प्रभावित करने की नियति से अभियुक्तों द्वारा पेपर आउट होने की अफवाह फैलाई जा रही थी। इसकी रोकथाम करने व परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अफवाह फैलाकर शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले तीन  अभियुक्तों को पुलिस ने शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे गिरफ्तार कर लिया।       गिरफ्तार अभियुक्तों में रामचन्द्र सिंह यादव पुत्र हरिद्वार सिंह यादव ग्राम मरदापुर थाना सादात गाजीपुर, अभिषेक कुमार सिह पुत्र सभाजीत सिह ग्राम मिर्जापुर थाना बहरियाबाद गाजीपुर तथा अभिनीत मोदनवाल पुत्र उदय शंकर मोदनवाल निवासी वार्ड नं. 9 कस्बा थाना सादात रहे। पुलिस ने उनकी गिरफ्तार करते हुए उनके मोबाईल से अफवाह फैलाने हेतु प्रयोग किये गये पुराने प्रश्नपत्र को भी बरामद कर लिया। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजिकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी। 

       गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, मुख्य आरक्षी  कृष्णचन्द्र चौरसिया, आरक्षी प्रमोद वर्मा, विपिन कुमार, अरूण कुमार, अनिल यादव व महिला आरक्षी  कंचन गोड थाना सादात जनपद गाजीपुर शामिल रहीं।

Views: 274

Leave a Reply