हत्याभियुक्त चढ़ा पुलिस के राडार पर, आला कत्ल बरामद
गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना पुलिस द्वारा थाने पर दर्ज हत्या के मुकदमें के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके निशानदेही पर आल्हा कत्ल चाकू भी बरामद कर लिया।
बताते चलें कि गत 05 फ़रवरी 24 की रात को विधवा श्वेता बारी पत्नी स्व. सुनील बारी निवासी ग्राम मलेठी थाना दुल्लहपुर जिला गाजीपुर की उस समय चाकू मारकर हत्या की गयी थी जब वह घर से बाहर टहलने गयी थीं।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के शीघ्र कार्रवाई के आदेश पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर हत्यारे की खोज में लग गई दौराने विवेचना अभियुक्त धनन्जय प्रजापति पुत्र स्व. बोधा प्रजापति निवासी मलेठी थाना दुल्लहपुर गाजीपुर का नाम प्रकाश में आया। उसकी खोज में लगी पुलिस टीम ने रविवार की रात करीब नौ बजे उसे मलेठी पोखरे के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कर अभियुक्त के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल चाकू बरामद कर लिया।
गिरफ्तारी अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा तथा आरक्षी रोहित सिंह व अमन निर्मल शामिल रहे।
Views: 91