साहस भरा काम है आज की पत्रकारिता – सांसद अफजाल अंसारी 

गाजीपुर। गाज़ीपुर पत्रकार एसोसिएशन के नवनिर्मित प्रथम तल का लोकार्पण गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने फीता काट कर किया।

     बताते चलें कि नगरपालिका कार्यालय के समीप स्थित पत्रकारों की इस पंजीकृत संस्था का भूतल पूर्व के तीन जन प्रतिनिधियों की विकास निधि से बना था और इसका प्रथम तल गाजीपुर के सांसद निधि से बनकर पिछले दिनों तैयार हुआ है, इस भवन के प्रथम तल का निर्माण 11 लाख रुपए की लागत से हुआ है, जिसका औपचारिक रूप से सांसद अफजाल अंसारी ने रविवार को लोकार्पण किया।

    इससे पूर्व पत्रकार भवन पहुंचने पर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

      अपने स्वागत से अभिभूत सांसद अफजाल अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि इस भवन की जिला मुख्यालय पर पत्रकार साथियों के लिए आवश्यकता थी। आप लोगों ने मुझे जब यहां बुलाया था तो मैंने इसकी उपयोगिता को समझ कर आप के लिए अपनी सांसद निधि से इसका प्रस्ताव दिया, जिसकी मुझे खुशी है। उन्होंने पत्रकारों को शुभकामना देते हुए कहा कि आप लोग यहां से अपने समाचार संकलन, लेखन और प्रेस कांफ्रेंस के साथ अपनी संस्था से जुड़े अन्य आवश्यक कार्य और सुविधापूर्ण ढंग से कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि अभी हमारी साढ़े सात करोड़ विकास निधि शासन से आनी बाकी है, लेकिन जिला से ऑडिट रिपोर्ट नहीं जा सकी है, उन्होंने कहा कि फिर मौका मिला तो आप पत्रकार साथियों के लिए ऊपर ठहरने के लिए कमरे की भी व्यवस्था कराऊंगा, जिससे दूर दराज या बाहर से कोई पत्रकार आ जाए तो उसे परेशानी न हो। इस अवसर पर संरक्षक अशोक श्रीवास्तव, अनिल उपाध्याय, अभिषेक सिंह, देवब्रत विश्वकर्मा, इंद्रासन यादव, विनय सिंह, पवन श्रीवास्तव, सूर्यवीर सिंह, दुर्गविजय सिंह, रविकांत पांडे, आशुतोष त्रिपाठी, आलोक त्रिपाठी, प्रमोद सिन्हा, अनिल कश्यप संजय सिंह, भोलू, विक्की, मनीष मिश्रा, संजीव, अरुण तिवारी, विनय तिवारी, विनोद गुप्ता के साथ पत्रकार साथी, गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शशिकांत तिवारी  और अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष विनोद पांडेय ने किया।

Views: 74

Leave a Reply