सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग आरम्भ हुआ स्थापना दिवस 

गाजीपुर। सुभाष विद्या मंदिर इण्टर कालेज बहरियाबाद का 76वां चार दिवसीय स्थापना दिवस समारोह शनिवार को आरंभ हुआ। 

        इससे पूर्व प्रबंधक अजय सहाय ने ध्वजारोहण और संस्थापक ब्रजनाथ सहाय की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात माता सरस्वती, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। 

      उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रबंधक अजय सहाय ने कहा कि यह विद्यालय उस समय से शिक्षा प्रदान कर रहा है जब कई किलोमीटर की परिधि में कोई विद्यालय नहीं था। बड़े ही अभाव व सीमित संसाधनों के साथ विद्यालय की बुनियाद रखी गई थी। आज यह पुष्पित-पल्लवित होकर महाविद्यालय के रुप में सेवा दे रहा है। कहा कि विद्यार्थी अपने अंदर अध्ययन की क्षमता पैदा करें, सफलता अवश्य मिलेगी। शिक्षा, शिक्षक, शिक्षार्थी का आपस में सामंजस्य होगा तभी क्षात्र-क्षात्राओं का सर्वांगीण विकास होगा और ये अपनी मेधा के बल पर राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे। 

      समारोह के पहले दिन भजन प्रतियोगिता में सीनियर बालिका वर्ग में कक्षा 11 ब प्रथम और कक्षा 12 अ द्वितीय स्थान रहा।जूनियर बालिका बालक वर्ग से कक्षा आठ ने प्रथम और कक्षा सात ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग में कक्षा 10 अ प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रहा। मार्चपास्ट में कक्षा 11 ब प्रथम तथा 12 ब द्वितीय रहा। खो-खो सीनियर बालिका वर्ग में कक्षा 11 तथा कक्षा 12 अ ने फाइनल में स्थान पक्का किया। गोला प्रक्षेप में सीनियर बालिका वर्ग से कक्षा 12 की अर्चना यादव ने पहला व कक्षा 12 ब की प्रतिक्षा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग  में कक्षा 10 की महक गोड़ प्रथम तथा कक्षा 9 की अंशू यादव द्वितीय सब जूनियर में कक्षा आठ की शीतल यादव प्रथम तथा अंशू चौहान द्वितीय स्थान पर रहीं। निर्णायक प्रशिक्षु व्यायाम शिक्षिका प्रज्ञा यादव व गुड़िया कुमारी रहीं। बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में कक्षा आठ व कक्षा सात ने फाइनल में जगह बनाया। कक्षा 11 ब , 10 अ’ 12 ब तथा 9 अ1 ने सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। निर्णायक व्यायाम शिक्षक रामपलट यादव व राजेश गुप्ता रहे। कक्षावार मार्चपास्ट के द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। गुलअफ्शां व उम्मे कुलसूम ने राष्ट्रगान, सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

         इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधक आशीष सहाय, विनोद श्रीवास्तव, रामप्रकाश, खूबचन्द यादव, रामप्यारे प्रजापति, हैदर अब्बास, गुलाब गुप्ता, सदानन्द, अमरेन्द्र कुमार मिश्र, डा. संतोष यादव, संजय कुमार, जितेन्द्र कुमार, राजेश श्रीवास्तव, विनोद यादव, दीपमाला आदि मौजूद रहे। संचालन नेसार अहमद फैज ने किया। अंत में प्रधानाचार्य शिवबचन पाण्डेय ने आभार व्यक्त किया।

Views: 52

Leave a Reply