चोरी के माल संग दो चोर गिरफ्तार 

गाजीपुर। जमानियाँ थाना पुलिस ने चोरी के माल के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध को रोकने हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के निर्देशन में पुलिस टीम ने क्षेत्र के हेतिपुर नहर पुलिया से समय करीब साढ़े ग्यारह बजे अभियुक्त राजेश डोम पुत्र बन्डा डोम निवासी ग्राम महेवा थाना जमानिया जनपद गाजीपुर तथा भोरिक डोम पुत्र छोटक डोम निवास ग्राम सब्बलपुर थाना जमानियां जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर अभियुक्त के पास से चोरी गयी सम्पत्ति बैट्री व इन्वार्टरबरामद कर लिया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया। 


      गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार आरक्षी विजय भारतीय व जय प्रकाश थाना जमानियाँ गाजीपुर शामिल रहे।

Views: 60

Advertisements

Leave a Reply