लोक संवाद कार्यक्रम में मिली सरकारी योजनाओं की जानकारी 

गाजीपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड रेवतीपुर के ग्राम पंचायत अवती में सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष जिला पंचायत सपना सिंह एवं जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने  दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। 


      अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने केन्द/राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं यथा अयुष्मान कार्ड, आवास, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, विश्वकर्मा योजना पर विस्तृत जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि पात्र लोग पंजीकृत कराकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि भारत देश तभी विकसित बनेगा जब हम सब विकसित हो। अतः आप इन योजनाओ का लाभ लें। 

      इस अवसर पर ग्रामवासियों को पंचप्रण की शपथ दिलाई गयी और प्रधानमंत्री का रिकार्ड किया गया वीडियों संदेश एवं विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो का प्रसारण उपस्थित लोगों ने देखा व आत्मसात किया। 

       विभिन्न योजनाओं के सफल लाभार्थियों ने ‘‘मेरी कहानी, मेरी जुबानी’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने अनुभव साझा करते हुए दूसरे लोगों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के लगाये गये स्टालों से लोगों ने महत्वूर्ण योजनाओं की जानकारी ली। इस अवसर जिला विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी के साथ सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 

     इसी क्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत लोक संवाद कार्यक्रम विकास खण्ड जमानियॉ में ग्राम पंचायत रामपुर पट्टी, विकास खण्ड बाराचवर के ग्राम पंचायत सदोपुर, विकास खण्ड कासिमाबाद के ग्राम पंचायत जगदीशपुर कला, विकास खण्ड देवकली के ग्राम पंचायत महम्मुदपुर हथनी, विकास खण्ड भॉवरकोल के ग्राम पंचायत अवथही बसन्त, विकास खण्ड मुहम्मदाबाद में ग्राम पंचायत कुडेसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा एलईडी वैन माध्यम से प्रधानमंत्री जी के संवाद को सुना गया एवं लोगों को पंचप्रण की शपथ भी दिलाई गयी। 

Views: 46

Advertisements

Leave a Reply