गोली काण्ड में घायल ही रहा घटना का साजिशकर्ता

विरोधियों को फसाने की चाल नहीं हुई कामयाब

गाजीपुर। काल्पनिक कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करने वाले साजिशकर्ता अभियुक्त को शादियाबाद पुलिस ने धर दबोचा।

        उल्लेखनीय है कि गत 11 सितम्बर 2023 को थाना शादियाबाद क्षेत्र के विसुनपुरा गांव  में फायरिंग की घटना हुई थी। उसके सम्बन्ध में थाना शादियाबाद पर वादी राजेश यादव पुत्र स्व. रामचन्दर यादव निवासी धावा फरीदपुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर के लिखित तहरीर पर खुद के भाई रामकेर यादव पुत्र स्व. रामचन्दर यादव को गोली मारने की घटना के संबन्ध में, मुकदमा दर्ज कराया था। उसने इसमें गुडडू यादव पुत्र स्व. मीता यादव ग्राम सरायमनिकराज ( गोलवापार ) थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर आदि पांच लोगों के विरूद्ध पंजीकृत कराया था।

         गोली कांड की घटना का पर्दाफाश करने के लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वाट/सर्विलांस व शादियाबाद पुलिस टीम का गठन किया गया था। विवेचना के उपरान्त प्रकाश में आया कि रामकेर यादव पूर्व में दुराचार के आरोप में जेल गया था और माह अगस्त में जेल से छुटने के उपरान्त अपने विरोधियो को झूठे मुकदमें मे फसाने के लिए अपने साथियों प्रमोद यादव पुत्र रामयाद यादव निवासी मोलनापुर थाना भुड़कुडा गाजीपुर, गुड्डू य़ादव उर्फ राजेश यादव पुत्र राम किशुन यादव निवासी मीरपुर थाना बहरियाबाद गाजीपुर तथा सुनील यादव उर्फ पहलवान यादव पुत्र स्व0 उदयभान यादव निवासी नसीरपुर थाना बहरियाबाद गाजीपुर के साथ साजिश करके  11 सितम्बर 2023 को विसुनपुर गांव के पास स्वंयम अपने ऊपर गोली मारने की घटना को कारित किया था और अपने विरोधियों को नामित अभियुक्त बनवाया था।

        शनिवार को पुलिस ने गोलीकांड की घटना का अनावरण करते हुये अभियुक्त रामकेर यादव को गिरफ्तार* कर लिया तथा उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कट्टा व खोखा कारतूस बरामद किया गया। उसके उपर गुण्डा एक्ट सहित चार मुकदमें दर्ज हैं।रामकेर यादव व उसके सहयोगियों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

Views: 250

Leave a Reply