सादात नगर पंचायत से नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में 

गाजीपुर। नाम वापसी के उपरान्त नगर निकाय के चुनावी अखाड़े में उतरे उम्मीदवारों ने चुनावी वैतरणी में गोते लगाने आरंभ कर दिए हैं। नगर पंचायत सादात से चेयरमैन पद के दो निर्दल उम्मीदवारों की पर्चा वापसी के उपरान्त अब नौ उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए चुनावी अखाड़े में दाव पेंच दिखा रहे हैं। वहीं सदस्य पद के दो उम्मीदवारों ने भी अपना नाम वापस ले लिया। जिसके बाद 11 वार्डों से कुल 49 उम्मीदवार मैदान में हैं। 

         जखनियां के उपजिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिये निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाली सुमन वर्मा और रामानन्द जायसवाल ने अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने बताया कि अब अध्यक्ष पद हेतु निर्दल प्रत्याशी के रूप में शिवानंद सिंह मुन्ना, श्रवण जायसवाल, यशवंत वर्मा और फूलमती देवी के साथ ही सपा से सुमन यादव, भाजपा से प्रमिला यादव, बसपा से शंभू राजभर, सुभापा से गोपाल दास तथा कांग्रेस से श्रीराम भारद्वाज चुनाव मैदान में हैं।  चुनाव के इस आरओ सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता उपेन्द्र प्रसाद ने बताया कि वार्ड 08 से रोशनजहां पत्नी जुगनू और वार्ड 09 से सुमन यादव पत्नी अजय यादव ने सभासद पद के लिये अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। वहीं वार्ड एक की लालमुनी देवी और वार्ड 06 के सुरेन्द्र ने दो सेट में अपना नामांकन किया था, जिन्होने एक-एक सेट वापस ले लिया। इस प्रकार अब 11 वार्डों से सभासद पद हेतु कुल 49 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

Views: 57

Leave a Reply