विश्व स्वालीनता जन-जागरूकता दिवस सम्पन्न

गोरखपुर। समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र सीआरसी द्वारा विश्व स्वालीनता जन-जागरूकता दिवस का आयोजन सोमवार को सीआरसी गोरखपुर के सेमिनार हॉल में सम्पन्न हुआ।

     इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सेंट जोसेफ कॉलेज फॉर विमेंस- गोरखपुर की बीएड विभाग की प्रशिक्षु अध्यापिकाओं तथा वहां की फैकल्टी एवं विभागाध्यक्ष ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सत्यनारायण सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर सह विभागाध्यक्ष,  महामना मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर ने मंच को सुशोभित किया। 

         उन्होंने संगोष्ठी में प्रतिभाग कर रहे सभी दिव्यांग जनों एवं उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में कभी निराश नहीं होना है, कार्य करते रहना है। एक समय ऐसा आएगा जब आपके कार्य का परिणाम आपकी आंखों के सामने होगा।  इस कार्यक्रम में लगभग 200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। संगोष्ठी में ऑटिज्म पर आधारित लघु चलचित्र का प्रदर्शन भी किया गया। इस कार्यक्रम में  रॉबिन, नैदानिक सहायक एवं वाणी चिकित्सक संजय प्रताप सिंह विकासात्मक चिकित्सक ने भी ऑटिज्म जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर अपनी विशेषज्ञता प्रदान की । सीआरसी गोरखपुर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर नीरज मधुकर, सहायक प्राध्यापक विशेष शिक्षा ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। इस कार्यक्रम का समन्वय राजेश कुमार, सहायक प्राध्यापक  नैदानिक मनोविज्ञान ने किया। इस कार्यक्रम में सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गण शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन  राजेश कुमार यादव पुनर्वास अधिकारी सीआरसी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन नागेंद्र पांडेय ओरियंटेशन एंड मोबिलिटी अनुदेशक सह विशेष शिक्षक सीआरसी गोरखपुर ने किया।

 

Views: 39

Leave a Reply