चोरी के माल, नकदी व अवैध असलहे संग चार शातिर चोर गिरफ्तार

गाजीपुर। कोतवाली सदर पुलिस ने थाना कोतवाली व थाना दुल्लहपुर के चोरी/नकबजन के विभिन्न मुकदमों से सम्बन्धित चाय शातिर अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

        गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पीली धातु से निर्मित तीन जोड़ी कान का झाला, एक अंगूठी,एक मंगल सुत्र का लाकेट तथा सफेद धातु की चार गिल्ली जिसका वजन 399.16 ग्राम, पीली धातु की गुल्ली जिसका वजन 39.640 ग्राम, कुल रूपये 93000/- और एक देशी तंमचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस व एक मोटर साइकिल बरामद की गयी।

        बताया गया कि अपराध एवं अपराधियों के  विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस टीम तथा स्वाट टीम द्वारा महराजगंज शिव मंदिर के पास बगीचा में, चोरी करने हेतु एकत्र होकर योजना बनाते समय चार  शातिर नकबजन अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

        गिरफ्तार अभियुक्तों में भानू बिन्द पुत्र रामबचन बिन्द, चन्दन बिन्द पुत्र रामप्रसाद बिन्द निवासीगण मिश्रौलिया थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर, बबलू कुमार पुत्र किऱोधन राम निवासी बिश्रामपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर व बृजेश कसौधन पुत्र अमरनाथ कसौधन निवासी शादियाबाद बाजार थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर रहे। एक अभियुक्त सागर बिन्द पुत्र डुग्गुर बिन्द निवासी मिश्रवलिया थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर मौके से भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से तीन पीली धातु का टुकड़ा (सोना), चार जोड़ी पायल सफेद धातु (चाँदी), एक मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस, नकबजनी/चोरी करनें का उपकरण तथा चोरी का एक लाख ग्यारह हजार पाँच सौ रूपया नकद बरामद किया।पकड़े गये व्यक्तियों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों द्वारा शहर व देहात गाजीपुर मे घूमफिर कर गहने व रूपयो की चोरी करते है । चोरी के पैसे से आपस मे बाट लेते है तथा गहनों को बृजेश कसौधन को गलाने के लिए दे देते हैं। बृजेश कसौधन ने बताया कि साहब मैं चोरी में मिले जेवरात को इन लोगों से लेकर गला देता हूँ। सोने चाँदी को बेचनें के बाद जो पैसे मिलते हैं अपना हिस्सा लेकर इन लोगों को उनके हिस्से का रूपया दे दिया जाता है।

अभियुक्तों की गिरफ्तार से आठ मुकदमों का पर्दाफाश किया गया है। अभियुक्त भानू बिन्द पुत्र रामबचन बिन्द निवासी मिश्रवलिया थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर पर एक दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह, थाना कोतवाली, अतिरिक्त निरीक्षक अपराध सुरेन्द्र नाथ सिंह, उपनिरीक्षकगण भूपेन्द्र कुमार निषाद,शिवाकान्त मिश्रा, देवेन्द्र बहादुर सिंह,  कृपाशंकर उपाध्याय तथा आरक्षी रामप्रवेश यादव, धीरज गुप्ता, जमील अंसारी, संदीप सरोज, थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर और स्वाट टीम में प्रभारी उपनिरीक्षक रामाश्रय राय, मुख्य आरक्षीगण  सुजीत सिंह, आशुतोष सिंह व शैलेन्द्र यादव तथा आरक्षी चन्दनमणि त्रिपाठी और जयन्त सिंह शामिल रहे।

Visits: 191

Leave a Reply