ट्रेन का दरवाजा न खुलने पर यात्री ने किया पथराव 

गाज़ीपुर। भटनी वाराणसी रेल मार्ग पर स्थित दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर आज रात्रि बजे गोरखपुर से कानपुर जा रही  चौरी चौरा एक्सप्रेस ट्रेन का दरवाजा नहीं खोलने पर आक्रोशित यात्री ने पथराव कर दिया।  पथराव से एसी बोगी के शीशे टूट गये। ट्रेन के यात्रियों ने रेलवे हेल्प लाइन पर इसकी सूचना दी। सूचना पर मऊ से आर पी एफ के उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह टीम के साथ दुल्लहपुर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए। वहीं रेलवे कार्य  के स्टोर में तैनात गार्ड प्रमोद,देवेश ने बताया कि चौरी चौरा एक्सप्रेस में भीड़ होने से ट्रेन का दरवाजा अन्दर से बंद रहता है। स्टेशन पर मौजूद ल्यात्री जब ट्रेन का दरवाजा खुलवाते है तो ट्रेन के भीतर के यात्री दरवाजा नही खोलते। ट्रेन में चढ़ने के लिए मौजूद लोग बोगी पर थपथपाते हैं। इसके बावजूद दरवाजा नहीं खुलने पर पथराव होता है।  ऐसी घटना आये दिन होती रहती है। कभी कभी यात्री  बंद दरवाजा पर झूल जाते हैं और नीचे गिर कर चोटिल भी हो जाते हैं।इसके अलावा बहुत लोग ट्रेन पर नही चढ़ पाते तो टिकट वापसी होती है।

      आर पी एफ प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि चौरी चौरा एक्सप्रेस के एसी कोच के शीशे पर आक्रोशित अज्ञात यात्री द्वारा ईट चला दिया गया जिससे शीशे टूट गए, लेकिन किसी यात्री को चोट नहीं आई। मौके पर प्लेटफार्म पर ईट के दो टुकड़े और टूटे शीशे मिले हैं। लोगो से पूछताछ में पता चला कि ट्रेन का दरवाजा नहीं खुला तो महिला बच्चे के साथ अज्ञात यात्री ने आक्रोशित होकर ईट चला दिया, जिसकी जांच की जा रही है। जांच में एस आई मनोज शुक्ला,असलम खान सहित रेलवे सुरक्षा बल के अन्य जवान मौजूद रहे।

Visits: 155

Leave a Reply