मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक बने शफीउल वरा

 

गाज़ीपुर। पर्यावरण विभाग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच पूर्वी उत्तर प्रदेश के संयोजक सैयद सर्फराज पहलवान द्वारा जनपद के बहरियाबाद निवासी सैयद शफीऊलवरा को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच गाजीपुर का जिला संयोजक नियुक्त किया गया। संयोजक सैयद सर्फराज पहलवान ने यह नियुक्ति  मुरारी दास, अजहरुद्दीन तथा ताज मुहम्मद की संस्तुति पर की है। उन्हें नया दायित्व मिलने के बाद अबू फखर, अमजद खान, तारिक जमाल, अब्दुल्लाह, संजय श्रीवास्तव, नवीन प्रसाद, अमन, तहसीन, रंजीत राम, अर्जुन राम सुहैल, शेरू आदि ने उनके आवास पर  पहुंच कर बधाई दी।

Hits: 99

Leave a Reply

%d bloggers like this: