अनवरत चलेगा गांव का विकास विकास कार्य

गाजीपुर। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर गांव की दलित बस्ती में नवनिर्मित तीन इंटरलाकिंग सडकों के साथ ही एक अंडरग्राउंड नाली का लोकार्पण होने से वहां के निवासियों ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसके लिए ग्राम प्रधान को आभार ज्ञापित किया।
उल्लेखनीय है कि एडीओ आईएसबी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने विकास खण्ड सादात अन्तर्गत ग्राम पंचायत डोरा की ग्राम प्रधान वंदना राय एवं उनके प्रतिनिधि डॉ. अनिल राय द्वारा बनवाये गये सड़कों व नाली का सम्मानित ग्रामवासियों संग फीता काटकर लोकार्पण कर उसे जनता को समर्पित किया। उन्होंने इसके लिए दृढ़ इच्छाशक्ति और गांव के विकास के प्रति संकल्पित ग्राम प्रधान की प्रशंसा किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डा. अनिल राय ने बताया कि गांव के दलित बस्ती वासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नाली व इंटरलॉकिंग सड़क बनवाकर जल निकासी व आवागमन का रास्ता सुगम बनाने का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि इससे पहले बीते दिनों गांधी जयंती के अवसर पर भी पिछडी बस्ती में नाली व सडक निर्माण के कार्य का लोकार्पण किया गया था। उन्होंने गांव के विकास को निरंतर आगे बढ़ाते रहने का संकल्प दोहराते हुए ग्रामवासियों के सहयोग तथा सुझाव देने का आग्रह किया। इस दौरान सेक्रेट्री राजेश कुमार, ओमप्रकाश राय, हेमराज उर्फ नंगा, रमावती, दिव्यांग पंचम, लालसा राय, सुभाष राय, हरेन्द्र राय, रिन्कू राय, रामलगन चौहान, रामबचन, विन्देश्वरी, श्यामलाल सहित तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Hits: 120