“आवाज की आगाज़” प्रतियोगिता में सुमधुर गीतों  पर झूमे लोग

गाज़ीपुर। वेलफेयर  क्लब के तत्वावधान में स्व. केशव प्रसाद शर्मा स्मृति वाद विवाद तथा 26वें  “आवाज की आगाज़” जनपद स्तरीय गायन प्रतियोगिता ब्लू बर्ड इंटरनेशनल स्कूल हुसैनपुर में सम्पन्न हुई।        कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ओमवीर सिंह पुलिस अधीक्षक द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलित कर किया गया। अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक ने क्लब के प्रयासों  की सराहना करते हुए कहा कि स्पर्धा के युग में जनपद के बच्चों के अंदर साहस भरना और आगे बढ़ने के लिए मंच देना निश्चित रूप से मील का पत्थर साबित हो रहा है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उप जिला मजिस्ट्रेट प्रतिनिधि अभिषेक राय तहसीलदार सदर ने अपने सम्बोधन में कहा कि हर इंसान में कोई न कोई प्रतिभा अवश्य होती है। ऐसे में वेलफेयर क्लब हर विषयों की प्रतियोगिता आयोजित कर छुपी हुई प्रतिभा को सम्मान देकर बच्चों को  राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक परचम लहराने का प्रयास कर रहा है। यह अत्यंत महत्वपूर्ण है।       वाद विवाद प्रतियोगिता में शिक्षा में इंटरनेट की भूमिका तथा अग्निवीर योजना पर पक्ष और विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत कर बच्चों ने जनसमुदाय को बरबस तालिया बजाने पर मजबूर किया। जबकि “आवाज की आगाज” में सुमधुर गीतों के प्रस्तुति कर बच्चों ने  लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। प्रतियोगिता के घोषित परिणाम के अनुसार वाद विवाद कनिष्ठ वर्ग में बशारत हुसैन सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल तथा शगुन श्रीवास्तव लुदर्स कांवेंट स्कूल संयुक्त रूप से प्रथम, हिमांगी बर्नवाल सनफ्लावर कॉन्वेंट नंदगंज द्वितीय, मुस्कान चौधरी लुदर्स कॉन्वेंट स्कूल तृतीय तथा संतृप्ति शर्मा सेंट जांस स्कूल का चयन सांत्वना पुरस्कार के लिए किया गया। 

        इसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग में अर्पिता गुप्ता एवरग्रीन पब्लिक स्कूल प्रथम, रुचि मौर्य सनफ्लावर कान्वेंट स्कूल नंदगंज द्वितीय, गुनगुन सिंह रामदूत इंटरनेशनल स्कूल तृतीय तथा श्रेया तिवारी ब्लू बर्ड इंटरनेशनल स्कूल का चयन सांत्वना के लिए किया गया। निर्णायक मंडल में डा0विजय कुमार ओझा,डा. सतीश पांडेय तथा अवधेश कुमार पांडेय शामिल रहे।

“आवाज की आगाज़ “गायन प्रतियोगिता कनिष्ठ में यशी वर्मा सेंट मैरिज कॉन्वेंट तथा रेहान अंसारी सेंट जांस स्कूल प्रथम, शौर्य सिंह सेंट जांस स्कूल द्वितीय तथा इसी स्कूल से  लायेबा कुलसुम तृतीय व वंशिका राय को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। गायन वरिष्ठ वर्ग में मुस्कान खातून रामदूत इंटरनेशनल स्कूल तथा श्रेया गुप्ता सेंट जांस स्कूल प्रथम, आशीष सिंह रामदूत इंटरनेशनल स्कूल  द्वितीय, आयुषी वर्मा सेंट जांस स्कूल तृतीय जबकि श्रद्धा साहू रामदूत इंटरनेशनल स्कूल को सांत्वना के लिए चुना गया। निर्णायक मंडल सदस्य में माया नायर, आनन्द सिंह तथा सुरेश गुप्ता रहे। निर्णायक मंडल सदस्यों को कार्यक्रम अध्यक्ष सुशील मिश्रा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्म्मानित किया। अतिथियों का स्वागत दिव्या ओझा,सलोनी गोयल,दीपंजली, साक्षी,कशिश गांधी, वागीशा गुप्ता, शाहिना परवीन, गोल्डी, नैन्सी, अनन्या अग्रवाल ने किया। स्कूल की प्रधानाचार्या सपना राय ने क्लब की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान में हर क्षेत्र में स्पर्धा के महत्व पर प्रकाश डाला। 

        इस अवसर पर क्लब महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा रिंकू यादव, परीक्षा प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव राम नाथ कुशवाहा,प्रमोद बिन्द,  अदित्य कुमार पांडेय कृष्ण आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन क्लब के जनपद गवर्नर पवन पांडेय एवम पीआरओ सूर्यरेख मणि ने संयुक्त रूप से किया।।अंत में स्कूल के उप प्रबंधक प्रतीक मिश्रा ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

Visits: 199

Leave a Reply