सड़क सुरक्षा पर पोस्टर प्रतियोगिता सम्पन्न

गाज़ीपुर। श्री महंथ रामाश्रय दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय भुड़कुड़ा के बूला सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले ‘सड़क सुरक्षा’ विषयक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ।

       इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को जागरूक करके सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली क्षति के बारे में सोच विकसित करना था। वाहन चलाते समय या सड़क पर पैदल चलते समय हमें नियमों का अनुपालन करना चाहिए। इससे हम यात्रा में होने वाली अनावश्यक देरी और दुर्घटना दोनों से बच सकते हैं। मनुष्य का जीवन और समय दोनों अनमोल हैं। अगर हम सावधानी बरतें तो दोनों को बचा सकते हैं। असावधानी पूर्वक वाहन चलाना या यातायात के नियमों की अनदेखी करना दंडनीय अपराध के साथ जानलेवा भी हो जाता है। इस प्रतियोगिता में तीनों इकाईयों के नामित छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। छात्राओं ने इसमें विशेष अभिरुचि लेते हुए भाग लिया। बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा संजू सिंह ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा श्वेता पाण्डेय बी ए तृतीय वर्ष एवम् आकांक्षा पाण्डेय बी ए प्रथम वर्ष ने क्रमशः द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी तथा संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना तथा भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ धनंजय उपाध्याय द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी द्वय डा. संजीव सेन सिंह तथा डा. ब्रजेश सिंह सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।

Visits: 56

Leave a Reply