विमान दुर्घटना – चारों युवकों के घर पहुंच कर मंत्री व प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यक्त की शोक संवेदना

गाजीपुर। नेपाल के पोखरा के समीप रविवार 15 जनवरी 2023 को अपरान्ह  में हुई वायुयान दुर्घटना में गाजीपुर के भी चार व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन द्वारा नेपाल में भारतीय दूतावास के माध्यम से जानकारी संकलित की गयी। नेपाल में भारतीय दूतावास में कार्यरत दिवाकर शर्मा से जानकारी करने पर प्राप्त हुआ कि इस जनपद के चार व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु हुई है। 

          विमान दुर्घटना में जनपद के चारों युवक मित्र थे और सभी चारों दोस्त दिनांक 12 जनवरी को घूमने के लिए नेपाल गए थे। उनमें अभिषेक कुशवाहा पुत्र चंद्रमा कुशवाहा निवासी ग्राम धारावा आना नोनहरा जनपद गाजीपुर उम्र 25 वर्ष थे जो अलावलपुर बाजार थाना बरेसर में जन सेवा केंद्र चलाते थे। सोनू जायसवाल पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी चकजेनब थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर उम्र 32 वर्ष, विशाल शर्मा पुत्र संतोष शर्मा निवासी ग्राम अलावलपुर थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर उम्र 22 वर्ष तथा अनिल राजभर पुत्र राम दरस राजभर निवासी ग्राम चकजेनब थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर रहे।

       इस दुर्घटना पर शासन प्रशासन ने गहरा दुःख व्यक्त किया और मंगलवार को प्रदेश सरकार के मंत्री स्टाम्प एवं निबन्धन रविन्द्र जायसवाल,  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ,पुलिस अधिक्षक ओमवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी कासिमाबाद संग वायुयान दुर्घटना में मृतकों के शोक संतप्त परिवारीजनों से उनके घरों पर जाकर भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की।

Visits: 136

Leave a Reply