निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज को बढ़ाने के लिए डीआरएम को पत्रक

गाजीपुर। सादात रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित खेत खलिहान और स्कूल-कालेजों तक आने-जाने के लिए फुट ओवरब्रिज की मांग को लेकर सादात नगर वासियों ने वाराणसी मंडल के सीनियर डीईएन अनुज वर्मा से भेंट कर अपनी बात रखी। नगरवासियों ने गुरुवार को सादात रेलवे स्टेशन पर आए वाराणसी मंडल के सीनियर डीईएन अनुज वर्मा द्वारा डीआरएम को संबोधित एक ज्ञापन प्रेषित किया। नगरवासियों ने रेल प्रबंधक वाराणसी को संबोधित पत्रक में मांग की कि जनहित को ध्यान में रखते हुए निर्माणाधीन ओवरब्रिज को बढ़ाकर रेलवे स्टेशन के बाहर से शुरु किया जाय और इसे प्लेटफार्म दो के रेलवे लाइन के बाहर आवागमन के लिए बनाया जाए‌। नागरिकों ने कहा है कि स्टेशन के ठीक पूरब तरफ स्थित दो बड़े विद्यालय व महाविद्यालय हैं। वहां आने जाने वाले हजारों छात्र छात्राओं की सुगमता और सुरक्षा के साथ ही उस पार स्थित किसानों के खेत खलिहान को ध्यान में रखते हुए जरूरत बताई है। यदि जनहित में ओवरब्रिज को दोनों तरफ से बढ़ा दिया जाय तो लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। साथ ही जनसुरक्षा की दृष्टि से भी ऐसा आवश्यक है। पत्रक लेते हुए सीनियर डीईएन अनुज वर्मा ने कहा कि वह इस पत्रक को रेल प्रबंधक को सौंप देंगे। पत्रक देने वालों में सुदामा राम विश्वकर्मा, राजेंद्र प्रसाद, सनी वर्मा, मनीष वर्मा, संतोष सोनी, राजेश, रामउग्र यादव, प्रदीप गुप्ता, शिवकुमार, कैलाश आदि मौजूद रहे।

Visits: 252

Leave a Reply