डीएम ने दिया कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केंद्रों के भौतिक सत्यापन का निर्देश 

गाजीपुर। जिला कौशल समिति की बैठक रॉयफल क्लब सभागार में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जनपद की कौशल विकास योजना तैयार करने हेतु विचार विमर्श किया गया। इसके साथ-साथ ही कौशल विकास मिशन एवं दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में संचालित कौशल विकास मिशन योजनाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा उक्त योजनाओं की गहन समीक्षा के उपरान्त जिला समन्वयक को निर्देशित किया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना को संचालित कर रही पीआईए द्वारा प्रस्तुत प्लेसमेंट आंकड़ों का सत्यापन टास्क फोर्स गठित कर सभी प्रशिक्षण केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जाये। जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित प्रशिक्षण प्रदाताओं को नोटिस जारी करने के लिए जिला समन्वयक कौशल विकास को निर्देशित किया। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जिला कौशल विकास योजना में मुख्य रूप से फूड प्रोसेसिंग, टूरिज्म, कृषि विकास, बागबानी, जैविक खेती, अर्थ गंगा, डेयरी आदि क्षेत्रों में नवयुवकों को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु जॉब रोल शामिल किए जाने हेतु निर्देश महात्मा गांधी नेशनल फेलो को दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी आदि अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

Visits: 8

Leave a Reply