चोरी की दो बाइक, अवैध असलहे संग तीन अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। खानपुर थाना पुलिस ने अवैध पिस्तौल, तमंचा व चोरी की दो मोटरसाइकिल सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।


उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने दी। बताया गया कि खानपुर पुलिस गुरुवार को रात्रि गश्त व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन व तलाश वाँछित/वारण्टी व देखभाल क्षेत्र हेतु क्षेत्र में चक्रमणरत थी। उसी क्रम में पुलिस टीम ग्राम भुजाड़ी गोमती नदी पुलिया पर आने जाने वाले व्यक्तियों की सघन तलाशी कर रही थी। उसी दौरान पुलिस टीम ने रात करीब 20.30 बजे अभियुक्त आकाश पुत्र जोखन राम ग्राम चन्दवक थाना चन्दवक जनपद जौनपुर, करन कुमार उर्फ निक्की पुत्र मुन्ना राम ग्राम हाजीपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी और लक्ष्मण कुमार उर्फ बाबू पुत्र विजेन्द्र कुमार ग्राम फुलवरिया थाना कैण्ट जनपद वाराणसी को रोककर तलाशी ली गई। दौराने तलाशी अभियुक्तगण के पास से एक पिस्टल .32 बोर व दो कारतूस ,एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस व चोरी की दो मोटरसाइकिल यूपी 65 जेड 7040 स्पलेण्डर प्लस व एक एचएफ डीलक्स बरामद किया गया। बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक फूलचन्द पाण्डेय,आरक्षीगण आकाश सिंह, शमशेंर सिंह, अनूप पाठक, सूरज बिन्द व रिंकू कुमार थाना खानपुर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Views: 130

Advertisements

Leave a Reply