दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 31 जनवरी से

गाजीपुर। “वर्तमान वैश्विक परिवेश में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की प्रासंगिकता” विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन, स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज में 31जनवरी से पूर्वाह्न 10बजे से किया गया है।
उक्त जानकारी प्राचार्य प्रो.वीके राय ने देते हुए बताया कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा तथा स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के संयुक्त तत्वावधान में यह गोष्टी आयोजित की गई है।
संगोष्ठी के आयोजक समन्वयक डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव अनंग ने बताया कि गोष्टी में प्रतिभाग करने वाले विद्वानों, शिक्षकों, शोधार्थियों तथा विद्यार्थियों से शोध सारांशिका हिन्दी के मंगल फॉन्ट 10 में या अंग्रेजी के टाइम न्यू रोमन 11 में करीब 250 शब्दों में टंकित करा कर 10 जनवरी 2023 तक ई मेल dr.pramodanang@gmail.com पर या महाविद्यालय में उपस्थित होकर पंजीकरण पटल पर जमा कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए समन्वयक डॉ.प्रमोद कुमार श्रीवास्तव अनंग के मोबाइल नंबर 945072 5810 पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
डा अनंग ने सम्बन्धित लोगों से संगोष्ठी में उपस्थित होकर भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

Visits: 473

Leave a Reply