शिक्षण संस्थाओं के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की जरूरत है – प्राचार्य

गाज़ीपुर। स्वामी सहजानंद पीजी कालेज में मंगलवार को बीए तथा बीकाम प्रथम तथा तृतीय सेमेस्टर की मिड-टर्म परीक्षाएं सम्पन्न हुईं। परीक्षा प्रभारी प्रो. अवधेश नारायण राय ने बताया कि विश्वविद्यालय परीक्षा से पूर्व स्नातक तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं में 25 अंकों की मिड-टर्म परीक्षाएं सम्पन्न कराई जा रही है। प्रो. राय ने बताया कि स्नातक स्तर के प्रथम तथा तृतीय सेमेस्टर के अंग्रेजी, प्राचीन इतिहास, शिक्षा शास्त्र, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र तथा वाणिज्य पाठ्यक्रमों में परीक्षा सम्पन्न हुई‌। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. वी के राय ने बताया कि ठंढ के खराब मौसम के बावजूद मिड-टर्म परीक्षा में छात्र-छात्राओं की उत्साहजनक उपस्थिति, यह साबित करती है कि शिक्षा के प्रति युवावर्ग की रुझान में वृद्धि हुई है। प्रो. राय ने वाणिज्य संकाय तथा कला संकाय के कई विषयों में छात्रों में प्रेजेंटेशन की स्किल को प्रोत्साहित करने के लिए प्राध्यापकों की सराहना की। प्रो. राय ने बताया कि प्रो. अवधेश नारायण राय की अध्यक्षता में मिड-टर्म परीक्षाओं के संचालन के लिए परीक्षा समिति का गठन किया गया है जिसे 2 से 5 जनवरी तक ये परीक्षा सम्पन्न करानी है। प्राचार्य प्रो. राय ने कहा कि विश्वविद्यालय को वोकेसनल तथा कोकरिकुलर पाठ्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए महाविद्यालयों को आर्थिक तथा इंफ्रास्ट्रक्टर स्तर पर मदद करनी चाहिये। उन्होंने शिक्षण संस्थाओं के आधारभूत ढांचे को मजबूत किये जाने की ज़रूरत पर बल दिया और कहा कि तभी राष्ट्रीय शिक्षा नीति अपने मंतव्यों में सफल हो सकेगी।

Visits: 164

Leave a Reply