वरिष्ठ साहित्यकार  रामावतार “गुलाब राय पुरस्कार” से सम्मानित 

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर, हिन्दी भवन लखनऊ के यशपाल सभागार में शुक्रवार तीस दिसम्बर को वरिष्ठ कथाकार डा सुधाकर अदीब की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया।


उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा आयोजित समारोह में गाजीपुर निवासी वरिष्ठ साहित्यकार रामावतार को उनकी पुस्तक “वेद और हमारा जीवन” पर गुलाब राय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बताते चलें कि वरिष्ठ साहित्यकार रामावतार की कुल 40 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। इनमें 19 उपन्यास और 21अन्य पुस्तकें शामिल हैं। उनके प्रमुख उपन्यासों में गुनाहों की देवी, आक्रोश, ढलती शाम, सड़क का आदमी और चीत्कार विशेष चर्चित रहे। वहीं प्रख्यात उपन्यासकार जैनेन्द्र कुमार से साक्षात्कार तीन खंडों में प्रकाशित है। इसके अलावा निबन्ध, संस्मरण, आलोचना और जीवनी आदि रचनाएं प्रकाशित हैं।

Visits: 115

Leave a Reply