प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां का सौ वर्ष की अवस्था में निधन

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी की सौ वर्षिया मां हीराबेन मोदी का इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह निधन हो गया। वे अपने छोटे पुत्र पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के पास रायसन गांव में रहती थीं। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए मां को श्रद्धांजलि दी है। उल्लेखनीय है कि हीराबेन मोदी को स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों के कारण गत बुधवार को यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में बिगड़ती तबीयत के कारण भर्ती कराया गया था। मां हीराबेन के स्वास्थ्य की सूचना पर प्रधानमंत्री स्वयं अस्पताल पहुंचे और डेढ़ घंटे वहां रहकर चिकित्सकों से स्थिति जानी। उनकी स्थिति स्थिर बताई गई थी। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल आदि नेता भी अस्पताल पहुंचे थे। बाद में कहा गया कि हीराबेन को एक या दो दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां के निधन पर देश भर में शोक संवेदना व्यक्त किया जा रहा है और पक्ष विपक्ष सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है।

रिपोर्ट – ओमप्रकाश तिवारी

Visits: 395

Leave a Reply