स्वामी सहजानंद की प्रतिमा के समक्ष वाहन स्टैंड का बैरिकेडिंग कार्य रुका

गाजीपुर। दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर वाहन स्टैंड के लिए ठेकेदार द्वारा लगाये जा रहे बैरिकेडिंग को शुक्रवार तक के लिए रोक दिया गया है। बताते चलें कि मगंलवार को पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष प्रभूनाथ चौहान तथा भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनिल कुमार पांडेय सहित सैकड़ों दुकानदारों के बीच ठेकेदार तथा डीसीआई मऊ अखिलेश कुमार सिंह व आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह एलआईयू प्रभारी विनोद कुमार उपाध्याय से वार्ता करके शुक्रवार तक के लिए टाल दिया गया है। ठेकेदार ने बताया कि वाहन स्टैंड के लिए आवंटन 16 दिसंबर को हो ही हो चुका है। जब वहां सहयोगियों द्वारा आवंटित भूमि को चिन्हित करके बल्ली लगाया गया था तो उसे रात में अज्ञात लोगों द्वारा उखाड़ दिया गया था। जिसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दिया गया था। पुनः चिन्हित जमीन पर बैरिकेडिंग करने के लिए बड़ी संख्या में आरपीएफ ,जीआरपी व दुल्लहपुर थाना पुलिस टीम पहुंची थी। भाजपा नेता अनिल कुमार पांडेय ने डीसीआई अखिलेश कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित रेलवे विभाग के अधिकारियों से वार्ता करते हुए दुकानदारों की समस्याओं को ध्यान देने के लिए उनके सामने बन रहे वाहन स्टैंड को अन्यत्र स्थानांतरित करने की बात कही। जिस पर डीसीआई अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि जमीन चिन्हित हो चुकी है जिसे अब रोका नहीं जा सकता। उन्होंने बताया कि ठेकेदार को 16 दिसंबर से ही स्टैंड आवंटित हो चुका है। अब तक ठेकेदार का कलेक्शन नहीं हो पा रहा है। इस पर अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि यदि ठेकेदार कहें तो डीआरएम से वार्ता तक तीन दिन का खर्च दुकानदार देने को तैयार हैं। लेकिन तब तक बैरिकेडिंग का कार्य रुकवा दीजिए। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को डीआरएम वाराणसी से अपॉइंटमेंट मिला है वहां पहुंचकर दुकानदारों की समस्याओं को रखा जाएगा और स्टैंड को उस स्थान के अतिरिक्त अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने हेतु कहा जायेगा। यदि डीआरएम द्वारा वहीं पर स्टैंड बनाने का आदेश दिया जाएगा तो किसी का कोई विरोध नहीं किया जाएगा। पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान ने कहा कि रेलवे अपनी जमीनों का पूर्ण रूप से उपयोग करना चाहती है। जिससे उसे कोई रोक नहीं रहा है, लेकिन स्वामी सहजानंद सरस्वती जैसे वैश्विक किसान नेता की प्रतिमा के सामने वाहन स्टैंड बनाना कहां तक सही है। रेलवे की अनेक विसंगतियों को उन्होंने बताते हुए कहा कि रेलवे द्वारा बनाया जा रहा सड़क कुछ ही दिनों बाद उखड़ जा रहा है। रेलवे द्वारा आवंटित भूमि पर दुकानदारों द्वारा काफी पैसा खर्च करके समतल कराया गया है। जिस पर अब वाहन स्टैंड बनाया जा रहा है। डीसीआई अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि सड़क के एक तरफ 375 वर्ग मीटर तथा दूसरे तरफ 250 वर्ग मीटर भूमि वाहन स्टैंड के लिए दिया गया है। स्वामी जी की मूर्ति से 15 फीट जगह छोडकर स्टैंड बनाया जाएगा। लेकिन डीआरएम से वार्ता के लिए तीन दिन के लिए ठेकेदार को बैरीकेडिंग के लिए रोका गया है। शुक्रवार तक कोई आदेश नहीं आया तो वहींं पर स्टैंड बनाया जायेगा इस मौके पर एसओ प्रवीण यादव, आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह, एसआई यज्ञनारायण यादव, प्रधान जिवधन यादव, अजय पांडेय, बबलू मद्धेशिया, त्रिलोकी पांडेय, बबलु राय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Views: 129

Leave a Reply