हत्यारोपी चढ़ा पुलिस के राडार पर, मौके से चुराई गई पिस्टल,कारतूस, डीवीआर व अन्य सामग्री बरामद

गाजीपुर। कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम कुर्था में हुई सनसनी खेज हत्या की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तारी कर लिया। पुलिस टीम ने उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल (लोहे की राड) व लूटी गयी एक लाइसेंसी पिस्टल .32 बोर व चार जिन्दा कारतूस, सीसीटीवी डीवीआर व एक मोबाइल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में पत्र प्रतिनिधियों को दी। बताते चलें कि गत 26 सितम्बर को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुर्था मे पवन प्रजापति की पत्नी किरन प्रजापति की निर्दयता पूर्वक हत्या की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत हुआ था। हत्या की जांच में लगी पुलिस टीम ने घटना का सफल अनावरण करते हुए गत दो अक्टूबर को घटना मे शामिल दो अभियुक्त अनीष यादव पुत्र इन्द्रमोहन यादव निवासी हाथीखाना थाना कोतवाली गाजीपुर तथा विपुल यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी फाक्सगंज थाना कोतवाली गाजीपुर को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। उस हत्या में शामिल एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी व लूटे गये लाइसेंसी पिस्टल, कारतूस व अन्य सामानों की बरामदगी न हो सकी थी। पुलिस उसी समय से हत्याभियुक्त की सुरागरसी व सामानों की बरामदगी में लगी थी। उसी क्रम में कोतवाली पुलिस टीम व सर्विलांस सेल टीम ने संयुक्त अभियान के तहत गुरुवार 22 दिसम्बर को समय करीब 15.10 बजे आदर्श बाजार काशीराम आवास तिराहा के पास से ग्राम कुर्था मे घटित किरन प्रजापति की हत्या के इस सनसनी खेज घटना मे शामिल एक अन्य अभियुक्त मनीष कुमार यादव उर्फ टिंकू पुत्र कृष्ण देव यादव निवासी ग्राम कुर्था थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 24 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम ने अभियुक्त मनीष कुमार यादव उर्फ टिंकू की निशान देही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल (लोहे की राड) व लूटी गयी एक लाइसेंसी पिस्टल .32 बोर व चार जिन्दा कारतूस .32 बोर, एक सीसीटीवी डीवीआर व एक मोबाइल को बरामद कर लिया। अभियुक्त मनीष यादव उर्फ टिंकू द्वारा बताया गया कि दिनांक 26.09.2022 को पिस्टल लूटने के आशय से मेरे साथ अनीष यादव व विपुल यादव ग्राम कुर्था मे पवन प्रजापति के घर मे घुसकर और लोहे की राड व बांकी से मारकर कर किरन प्रजापति की हत्या की गयी थी। उसके बाद उनके बक्से में रखे लाइसेंसी पिस्टल व कारतूस व एक मोबाइल को ले लिये तथा साक्ष्य छिपाने के लिए हम लोग घर में लगे सीसीटीवी डीवीआर को भी अपने साथ उठा ले गये थे। अभियुक्त मनीष कुमार यादव उर्फ टिंकू को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर तेज बहादुर सिंह,प्रभारी स्वाट टीम उपनिरीक्षक रामाश्रय राय,सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह कोतवाली, मुख्य आरक्षी प्रेम शंकर सिंह सर्विलांस टीम, मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र यादव सर्विलांस टीम, मुख्य आरक्षी आशुतोष सिंह सर्विलांस टीम, आरक्षी लालू प्रसाद व दिवेश कुमार कोतवाली सदर तथा आरक्षी चन्दन मणि तिवारी व प्रमोद सरोज सर्विलांस टीम शामिल रहे।

Visits: 255

Leave a Reply