पंखे से लटकता मिला अधेड़ का शव

गाजीपुर। दीपावली की देर रात एक पूर्व प्रधान ने घर के पंखे से लटक कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।
यह घटना कल रात नोनहरा थाना क्षेत्र में घटित हुई। इसकी सूचना नोनहरा क्षेत्र के चौरही गांव के केशव यादव पुत्र स्व. मुनेश्वर सिंह यादव वर्ष द्वारा रात करीब नौ बजे पुलिस को दी गई। केशव यादव द्वारा अपने मोबाइल नंबर से 112 पुलिस को सूचना दी गयी कि उनके छोटे लड़के रामेश्वर यादव उम्र करीब 43 वर्ष पूर्व ग्राम प्रधान ने घर में अपनी लूंगी से गले मे फांसी लगाकर पंखे से लटक गए, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई है।
आत्महत्या की सूचना पर 112 पुलिस व चौकी इंचार्ज अटवा मोड़ मौके पर पहुंची। वहां पर शव घर के अंदर पंखे से लटकता देखा गया। पुलिस ने वहां वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराकर परिवार व गांव वालों की मदद से शव को नीचे उतारा गया। फॉरेंसिक टीम द्वारा मौके पर फोटोग्राफी, वीडियो व अन्य विधिक कार्यवाही की गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेंज दिया।

Hits: 247

Leave a Reply

%d bloggers like this: