सिलेंडर ब्लास्ट से दो फायरकर्मी झुलसे
गाजीपुर। सोमवार दीपावली की रात्रि करीब 00:15 बजे थाना कासिमाबाद क्षेत्र अंतर्गत गोमती में लगी आग की सूचना थानाध्यक्ष कासिमाबाद द्वारा फायर बिग्रेड को दी गयी।
सूचना पर फायर बिग्रेड के दो सिपाही राजकुमार सागर व सर्वेश यादव द्वारा घटना पर पहुंचे। वे आग बुझाने का काम कर रहे थे कि उसी दौरान गोमती में रखे छोटे सिलेंडर मे ब्लास्ट हो गया जिससे दोनों सिपाही आग की चपेट में आकर झुलस गए। दोनों झुलसे सिपाहियों को तत्काल सदर हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया जहां उनकी चिकित्सा जारी है।
Hits: 226