दो वांछित अभियुक्त चढ़े पुलिस के राडार पर

गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना पुलिस ने दो मुकदमों के वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध तथा अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे,अभियान के तहत थाना दुल्लहपुर पुलिस ने गैगेस्टर अधिनियम से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राजनाथ उर्फ राजू पुत्र चौथी राम निवासी बल्लीपुर थाना बिरनो जनपद गाजीपुर व एक अन्य मुकदमें के वांछित अभियुक्त रितनेश सिंह उर्फ रोहित सिंह पुत्र जंगबहादुर सिंह निवासी धनेशपुर थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कऱ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार दूबे तथा आरक्षीगण रोहित सिंह, सर्वेश प्रजापति, कमलकांत साहू, रामानन्द यादव, पिन्टु कुमार तथा बलबीर यादव शामिल रहे।

Hits: 300

Leave a Reply

%d bloggers like this: