मुलायम सिंह यादव – शोक सभाओं में दी गयी श्रद्धांजलि

गाजीपुर। भारत सरकार के पूर्व रक्षामंत्री तथा उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर जनपद में जगह जगह शोक सभा का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। अनेकों शिक्षण संस्थानों में भी शोक सभा आयोजित की गयी।
इसी क्रम में समता इंटर व पीजी कालेज सादात में प्रबन्धक सभाजीत सिंह यादव की उपस्थिति में शोक सभा सम्पन्न हुई। वहीं जखनियां के गौरा स्थित ओमजी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन जखनियां, कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन मरदापुर सादात, लालसा ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन रायपुर, जेडी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज चैनपुर, डा. रामनोहर लोहिया पैरा मेडिकल कालेज भीमापार, बापू महाविद्यालय सादात, शैलेष महाविद्यालय शैलेशनगर, बैजल बघेल इंटर कालेज मिर्जापुर, बाबा गजाधर दास महिला पीजी कालेज आतमपुर छपरा, सेंट जांस कांवेंट स्कूल भीमापार, हाफिज मन्नान अंसारी शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बहरियाबाद, बहरुल ओलूम संस्थान बहरियाबाद, जोखन महाविद्यालय इकरा, अर्जुन महाविद्यालय इकरा कुड़वा सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में पठन पाठन स्थगित कर आयोजित शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई के सेनापति रहे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत सरकार के पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को अपनी जीवन यात्रा पूरी कर ली।
बताते चलें कि मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर मिलते ही सपाइयों में मायूसी छा गयी। अपने प्रिय नेता व मार्गदर्शक से बिछड़ने को लेकर क्षेत्र सपाजन उदास रहे।
इसके साथ ही साथ अन्य राजनीतिक दलों के राजनेताओं व आमजनों ने मुलायम सिंह के निधन से आई राजनीतिक शून्यता की निकट भविष्य में भरपाई न होने की बात कही है। सादात नगर के चैनपुरवां निवासी सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश सचिव डा. विजय बहादुर यादव, बहरियाबाद निवासी सपा जखनियां विधानसभा के निवर्तमान महासचिव एवं पूर्व प्रधान डा. नेसार अंसारी, भीमापार निवासी सपा नेता विनय यादव पिन्टू, सादात निवासी धर्मेन्द्र यादव सोनू, अंकित बर्नवाल, बहरियाबाद के अब्दुल वाजिद अंसारी पप्पू, शैलेष महाविद्यालय के प्रबन्धक एवं सपा नेता संजय यादव पप्पू, रामनिवास यादव, चुलबुल यादव, योगेश प्रजापति, अजय प्रधान, विक्की विश्वकर्मा आदि ने सपा संरक्षक के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने हेतु परमपिता परमेश्वर से कामना की।

उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह का सादात क्षेत्र से गहरा नाता रहा। सादात के समता कालेज के संस्थापक एवं पूर्व शिक्षामंत्री स्व. कालीचरण यादव से उनका गहरा रिश्ता रहा। मुलायम सिंह यादव पूर्व शिक्षामंत्री कालीचरण यादव को बड़े भाई का दर्जा देते थे। दोनों ही नेताओं ने ‘संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी’ की सदस्यता ग्रहण की। वर्ष 1967 में मुलायम सिंह पहली बार संसोपा के टिकट पर विधायक चुने गए और डॉ. लोहिया के निधन के बाद 1969 में संसोपा का नवगठित भारतीय क्रान्ति दल में विलय हो गया। आपात काल में कालीचरण यादव एवं मुलायम सिंह एक साथ जेल यात्रा किये। धरातल से जुड़े दोनों नेताओं में गहरा राजनीतिक जुड़ाव रहा।लोकनायक जयप्रकाश नारायण और डॉ. राम मनोहर लोहिया के अनुयायी रहे कालीचरण यादव तत्कालीन सादात विधानसभा से विधायक चुने जाने के बाद सन 1977 में जनता पार्टी’ के सत्ता में आने के बाद शिक्षा मंत्री बने, जबकि मुलायम सिंह को सहकारिता विभाग की ज़िम्मेदारी मिली। लखनऊ में दोनों ही नेताओं का कमरा आमने-सामने था। राजनीतिक उतार चढ़ाव के बीच कालीचरण यादव काफी समय तक पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर सिंह और चौधरी अजीत सिंह के साथ राजनीति किये। जीवन के अंतिम दशक में वह मुलायम सिंह यादव के साथ मिलकर राजनीति किये। समाजवाद के ये दोनों ही ध्रुव अनन्त की यात्रा पर जा चुके हैं।

Visits: 183

Leave a Reply