ब्रह्मलीन महामण्डलेश्वर नागा बाबा के प्रतिमा की हुई स्थापना

गाजीपुर‌। मनिहारी क्षेत्र के प्रसिद्ध पंच जूनानाम अखाड़ा नसीरपुर हंसराजपुर गाजीपुर के ब्रह्मलीन नागा बाबा महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 अर्जुनपुरी जी महाराज की प्रतिमा की स्थापना, प्राणप्रतिष्ठा व अनावरण कार्तिक कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा सोमवार 10 अक्टूबर को सम्पन्न हुआ
उल्लेखनीय है कि शरद पूर्णिमा के अवसर पर रविवार से आयोजित रामचरितमानस के अखण्ड पाठ के हवन पूजन के साथ, ब्रह्मलीन महामण्डलेश्वर नागा बाबा के प्रतिमा को श्रद्धालुओं द्वारा दर्शनार्थ क्षेत्र भ्रमण कराया गया। क्षेत्र भ्रमणोपरांत प्रतिमा को हंसराजपुर पुलिस चौकी के समीप स्थित ठाकुर धाम कुटिया अखाड़ा परिसर में उपस्थित संत, महात्मा व विद्वजनों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वैदिकाचार्यों द्वारा विधि विधान के साथ स्थापित कर प्राणप्रतिष्ठा कराई गई।
कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ जनप्रिय नेता तथा जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष अरुण सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने अपने सारगर्भित सम्बोधन में ब्रह्मलीन नागा बाबा महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 अर्जुनपुरी जी महाराज की प्रतिमा के चरणों में प्रणाम निवेदित किया। उन्होंने इस पुनीत कार्य में लगे लोगों के प्रति आदर भाव व्यक्त करते हुए उनके सहयोग हेतु आभार जताया। स्वच्छ राजनीति की वकालत करते हुए उन्होंने सदैव पीड़ितों, शोषितों, मजलूमों का सहयोग करने और अन्याय के खिलाफ सदैव आवाज बुलंद करने का वादा किया।
अखाड़ा के महंत लवकुश पुरी जी तथा अखाड़ा के पुजारी महेशपुरी जी ने बताया कि 11 अक्टूबर को अखाड़ा परिसर में महाभंडारा का आयोजन किया गया है। उन्होंने समस्त क्षेत्रीय जनता व श्रद्धालु भक्तजनों से महाभंडारे में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है।
इस अवसर पर, युसूफपुर निवासी पूर्व प्रमुख अजय सिंह, वरिष्ठ नेता पंकज दूबे, ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष राकेश सिंह अंशू, प्रधान द्वय ज्ञानेंद्र गुप्ता, सकलदीप गुप्ता,राम बदन सिंह, रामजन्म सिंह, कर्मवीर सिंह, संदीप कुमार सिंह मिंटू, आलोक सिंह, भोला ठाकुर, पंचम सिंह अवधेश कुमार, अनिल सिंह, त्रिभुवन सिंह, कृष्णानंद तिवारी, विनोद गुप्ता सहित बाजार के व्यवसायी बन्धुओं के साथ साथ क्षेत्रीय गणमान्यजन व स्थानीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश जायसवाल ने किया।

Views: 168

Leave a Reply