साथी सहित गैंगस्टर गिरफ्तार, चोरी की बाइक व अवैध असलहा बरामद

गाजीपुर। कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मोटर साइकिल चोरी करने वाले दो शातिर अपराधियों को चोरी की मोटर साइकिल व अवैध तमंचा .315 बोर मय जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस टीम को यह सफलता विशेश्वरगंज पुल के नीचे से मिली जहां से गैंगस्टर एक्ट सहित आधे दर्जन मुकदमों का अभियुक्त मो. आरिफ पुत्र महबूब खाँ निवासी बहादुरगंज थाना कासिमाबाद गाजीपुर तथा उसका साथी परमात्मा गौड़ पुत्र सुरेन्द्र गौड़ निवासी भटपुरवा थाना बरेसर गाजीपुर को चोरी की मोटर साइकिल यूपी 61पी 2900 सहित गिरफ्तार किया गया। जामा तलाशी में अभियुक्त मो. आरिफ के कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा .315 बोर मय जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्या, उपनिरीक्षक सुनील कुमार शर्मा प्रभारी चौकी गोरा बाजार, मुख्य आरक्षी रामप्रताप, आरक्षी आलोक तिवारी थाना कोतवाली गाजीपुर और एटीटी टीम के मख्य आरक्षी सत्येन्द्र सिंह चंदेल, आरक्षी शिवशंकर, विकास तिवारी, राजेश कुमार यादव, शैलेंद्र -01 थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Hits: 232

Leave a Reply

%d bloggers like this: