खण्ड शिक्षा अधिकारी ने लिया कार्य भार ,बताई अपनी प्राथमिकताएं

गाजीपुर। नवागत खंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार पाण्डेय ने बीआरसी सादात पर सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया। वहां मौजूद अध्यापकों ने नवागत बीईओ का माला पहनाकर कर स्वागत किया। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों व विभागीय कर्मचारियों से प्राथमिकता के आधार पर स्कूलों में बच्चों को बेहतर पठन पाठन के साथ शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं प्रेरणा लक्ष्य, आपरेशन कायाकल्प, डीवीटी, बच्चों का आधार वेरिफिकेशन, निपुण भारत आदि लक्ष्यों को ईमानदारी पूर्वक पूरा करने हेतु प्रेरित किया। कहा कि विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को गुणात्मक शिक्षा प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि कहा कि नवीन टेक्नोलॉजी के कारण सभी चीजें आनलाइन हो रही है। हम पर आपसी सहयोग द्वारा संचालित योजनाओं को पूरा करने की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अगर कोई समस्या आ रही है तो उसका निस्तारण भी किया जायेगा।
इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष डॉ. राजेश यादव, एआरपी रमाशंकर सिंह, संजय कश्यप, संतोष सिंह, राकेश पाण्डेय, संजय प्रताप बरनवाल, विवेक यादव, सुशील चौबे, राम अवध यादव, अमृत चतुर्वेदी, राजन गुप्ता, सतीश सिंह, महेंद्र राम आदि उपस्थित रहे। संचालन अभिषेक यादव ने किया।

Hits: 2344

Leave a Reply

%d bloggers like this: