आलाकत्ल सहित हत्यारोपी गिरफ्तार
गाजीपुर। नोनहरा थाना पुलिस न हत्या से सम्बन्धित मुकदमें के नामजद अभियुक्त को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार किया है।
बताते चलें कि नोनहरा में भाई-भाई में हुई कहासुनी के दौरान बड़े भाई द्वारा छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी। उसका मुकदमा थाने पर दर्ज कर पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जूटी थी। प्राप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष नोनहरा प्रमोद कुमार सिंह मय फोर्स के सोमवार को नामजद अभियुक्त जियाउल कुरैशी पुत्र आजम कुरैशी निवासी नोनहरा जनपद गाजीपुर को पारा चट्टी से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त किये गये बड़ी चाकू (आलाकत्ल) की बरामदगी भी की गयी। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कारर्वाई करते हुए पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेंज दिया गया।
हत्यारोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष नोनहरा प्रमोद कुमार सिंह तथा उपनिरीक्षक द्वय अनन्दीदीन व बलवन्ता तथा आरक्षी मनोज वर्मा शामिल रहे।
Hits: 229