श्रद्धांजलि ! उत्कृष्ट बौद्धिकता के प्रतीक पुरुष थे डॉ. पी एन सिंह

गाजीपुर। प्रख्यात साहित्यकार-समीक्षक डॉ पी एन सिंह की श्रद्धांजलि सभा आज शहर के आदर्श इंटर कालेज में सम्पन्न हुई।
बैठक में श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए डॉ रामनारायण तिवारी ने डॉ पीएन सिंह और नामवर सिंह के साहित्यिक अवदान की तुलनात्मक विवेचना प्रस्तुत की। सहजानन्द पीजी कालेज के अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो अजय राय ने डॉ सिंह को गाजीपुर का एडिसन बताते हुए कहा कि उन्होंने अपनी लेखकीय प्रतिभा का सामाजिक शुद्धिकरण तथा पुनर्निर्माण के लिए उपयोग किया। प्रो राय ने कहा कि डॉ सिंह एक आदर्श शिक्षक थे तथा उन्होंने अपनी कक्षाओं में और कक्षाओं के बाहर भी एक शिक्षक के गुरुतर दायित्व का निर्वाह किया। डॉ श्रीकांत पांडेय ने अपनी भावपूर्ण श्रध्दांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ. पी एन सिंह जनपद की उत्कृष्ट बौद्धिकता के प्रतीक थे। उनके निधन से जनपद के सर्वाधिक उर्वर मस्तिष्क की विदाई हो गयी। उनमें संवाद और विमर्श की अद्भुत क्षमता थी। वरिष्ठ चिंतक तथा विचारक डॉ धर्म नारायण मिश्र ने पीजी कालेज में डॉ सिंह के साथ अपने शिक्षण अनुभव को साझा करते हुए कहा कि डॉ सिंह ने जनपद की शैक्षिक और बौद्धिक परिष्कार के लिए उल्लेखनीय कार्य किया। डॉ. हरिकेश सिंह, डॉ. काशीनाथ सिंह, जैनुल आब्दीन, रामावतार, अनंतदेव पांडेय, डॉ. धर्मनारायण मिश्र, डॉ कैलाश पांडेय, विष्णु मोहन शर्मा, डॉ. बृजभान सिंह बघेल, डॉ अशोक सिंह, डॉ. श्रीकांत पांडेय, डॉ. यशवंत सिंह, डॉ रामनारायण तिवारी, एम सी लाल, डॉ. संतोष सिंह, डॉ. सतीश राय, राम धारी यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस श्रध्दांजलि-आयोजन की अध्यक्षता पूर्व कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह ने तथा संयोजन पीजी कालेज के प्रो. बद्री नाथ सिंह ने किया।

Visits: 138

Leave a Reply