साइबर सेल को मिली कामयाबी, 3लाख 61हजार 358 रुपये मिले वापस

गाजीपुर। गाजीपुर पुलिस की साइबर सेल टीम
ने साइबर अपराधियों द्वारा उपभोक्ताओं के खाते से उड़ाये, 15 उपभोक्ताओं का तीन लाख 61 हजार 358 रुपये वापस करा दिया है।
बताया गया कि साइबर सेल में साइबर अपराध से संबंधित 15 प्रार्थना-पत्र जमा हुए थे। प्रार्थना पत्रों कार्रवाई करते हुए साइबर टीम उपभोक्ताओं के आनलाइन/आफलाइन, गायब हुए पैसों की वापसी कराने में लगी थी।
साइबर सेल की मेहनत सफल हुई है और रामपुर बलभद्र गांव के आनंद प्रकाश सिंह का छह हजार, नंदगंज की दीपा बरनवाल का दस हजार, रसूलाबाद के राजनाथ यादव का 2258 रुपये, पुलिस कार्यालय में तैनात कांस्टेबल संजय कुमार पटेल का 36 हजार रुपये, कुशी दिलदारनगर निवासी दीक्षा कुशवाहा का 2500 रुपये, संतोष कुमार सिंह का 4094 रुपये, सलेमपुर के रामयश यादव का 20 हजार, भूपरीपुरा गौतम गोविंदा का 9625 रुपये, रूहीपुर निवासी अवधेश यादव 90 हजार रुपये, फतेहपुर सिकंदर निवासी अंजनी कुमार 20773 रुपये, शेरपुर खुर्द गांव निवासी बैजनाथ राम का 6648 रुपये, रामदयाल का 26000 रुपये, मुडभा निवासी मंजू देवी का 18000 रुपये, हुसैनपुर के अजय कुमार का 99460 रुपये और रामपुर मांझा गांव निवासी अर्चना मिश्रा का दस हजार रुपये वापस कराया गया है।अपने गायब हुई धनराशि को पाकर लोग प्रसन्न हो गये और उन्होंने पुलिस विभाग व साइबर टीम के प्रति आभार जताया है।
इस कार्य में साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक वैभव मिश्रा, तथा आरक्षी मुकेश कुमार, राजकुमार, विकास श्रीवास्तव तथा महिला आरक्षी बन्दना यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।देखें सूची …

Visits: 150

Leave a Reply