पुलिस पर फायर कर भागते समय मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

जबावी कारर्वाई में बदमाश को लगी गोली

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे के निर्देशन में जनपद में सघन चेकिंग अभियान रात्रि 11 बजे से 2 बजे तक चलाये जाने के आदेश के अनुपालन में थाना जंगीपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र के यादव मोड़ पर बैरिकेटिंग कर रात में चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान जब सफेद अपाचे से आ रहे दो व्यक्तियों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो दोनों व्यक्ति पुलिस टीम पर फायर कर बाइक मोड़ते हुए भागने लगे। उनके द्वारा चलाई गई गोली से थानाध्यक्ष जंगीपुर बाल बाल बचे और गोली मोबाईल वाहन में जा लगी। तत्काल थानाध्यक्ष द्वारा उन व्यक्तियो का पीछा किया गया और कंट्रोल रूम को अवगत कराया गया। कंट्रोल रूम के आदेश होने के पश्चात क्षेत्र में भ्रमणशील स्वाट टीम द्वारा आलम पट्टी चौराहे की तरफ से जाकर बदमाशों की घेराबन्दी करने का प्रयास किया गया। थानाध्यक्ष जंगीपुर द्वारा कंट्रोल रूम को बताया गया कि बदमाश बघोल पुलिया की तरफ जा रहे हैं। स्वाट टीम व जंगीपुर थाना टीम से घिर जाने के उपरान्त बदमाश बघोल पुलिया के पास से दूसरी तरफ जाना चाहे कि बाईक फिसल कर गिर गई जिसपर बदमाश पुलिस टीम पर फायर करते हुए पैदल ही भागने लगे। पुलिस टीम के आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश संजीश उर्फ अन्नू पुत्र रामाश्रय राम निवासी महुआरी थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर के वायें पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा तथा दूसरे साथी संदीप कुमार पुत्र मुराहू राम निवासी बोगना थाना मरदह जनपद गाजीपुर को मौके से भागते समय पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया।
घायल अभियुक्त को जिला सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में संजीश उर्फ अन्नू पुत्र रामाश्रय राम निवासी महुआरी थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर एक शातिर अपराधी है जिस पर पाक्सो एक्ट व गैंगस्टर एट्ट सहित नौ मुकदमें दर्ज हैं। वहीं संदीप कुमार पुत्र मुराहू राम निवासी बोगना थाना मरदह जनपद गाजीपुर पर तीन मुकदमें दर्ज हैं।
पुलिस ने अभियुक्त संजीश के पास से एक पिस्टल .32 बोर,एक जिंदा कारतूस,दो खोखा कारतूस तथा अभियुक्त संदीप कुमार के पास से एक तमंचा 315 बोर,एक जिंदा कारतूस,चोरी के ग्यारह सोलर पैनल व सफेद रंग की अपाचे बाईक बरामद किया है।
घायल अभियुक्त के उपचारोपरांत पुलिस मामले की विधिक कारर्वाई करते हुए उन्हे न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेंज दिया गया।
शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जंगीपुर अशोक कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक अनूप यादव, आरक्षीगण विनय नायक, बबलू गोड,बजरंगबली व सदानन्द यादव-थाना जंगीपुर गाजीपुर और स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक रामाश्रय राय,उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी,मुख्य आरक्षी सुजीत कुमार, आरक्षी प्रमोद सरोज, राकेश सोनकर, अजय प्रसाद, सतीश कुमार तथा आशुतोष सिह शामिल रहे।

Visits: 397

Leave a Reply