स्मार्टफोन व टेबलेट पाकर खुशी से झूमे छात्र

सहजानंद पीजी कालेज में 178 छात्र-छात्राओं में वितरित हुआ टैबलेट

युवा छात्र-छात्राएं’ कल के भारत के कर्णधार हैं’
– सपना सिंह

गाजीपुर। सूचना प्रौद्योगिकी के इस दौर में उ.प्र. सरकार ने युवा छात्र-छात्राओं को टैबलेट/स्मार्टफोन प्रदान कर उन्हें तकनीकी रूप में सशक्त बनाने का कार्य किया है।
उक्त वक्तव्य रविवार को स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज, गजीपुर में उ.प्र. सरकार के युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत डीजी-शक्ति कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय में स्नातकोत्तर एमए तथा एमकॉम अंतिम वर्ष के 178 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह ने व्यक्त किया।

श्रीमती सपना सिंह ने लाभार्थी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उन्हें परिश्रम एवं लगन पूर्वक अध्ययन कार्य में संलग्न होने को प्रेरित किया क्योंकि युवावर्ग ही कल के भारत की तस्वीर हैं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने छात्रों को तकनीक का महत्व तथा शिक्षा में इसकी उपयोगिता समझाई। इससे पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. वी के राय ने जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी तथा अन्य अतिथि गण का स्वागत करते हुए प्रदेश सरकार की युवा सशक्तिकरण की अनेक योजनाओं की चर्चा करते हुए लाभार्थी छात्रों को संचार माध्यमों के उचित उपयोग हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर डॉ रवींद्र नाथ राय, डॉ रामनगीना यादव, प्रो. अजय राय, डॉ गायत्री सिंह, डॉ विलोक सिंह, रामधारी राम, डॉ नितिन राय, सन्नी सिंह, डॉ वी के ओझा, नित्यानंद राय, डॉ अभय मालवीय, डॉ सतीश राय, शशांक राय, समीर राय, सत्येंद्र राय, ओम प्रकाश राय, शिल्पी सिंह, कंचन सिंह आदि शिक्षक-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजनीति शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ कृष्णानन्द चतुर्वेदी ने किया। वहीं जीवनदीप प्राइवेट आईटीआई कॉलेज किशुनपुरा जखनियां पर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना स्मार्टफोन, टेबलेट का वितरण मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में संचालित प्रदेश सरकार युवाओं के उज्जवल भविष्य के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित है। युवा पढ़ें, आगे बढ़ें उसके लिए जो भी संसाधन उनको चाहिए, प्रदेश सरकार उपलब्ध कराएगी। जिलाध्यक्ष ने कहा आज के वर्तमान दौर में जिस प्रकार से कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई का वातावरण बना, यह टेबलेट युवाओं के लिए कारगर साबित होगा। श्री सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी का सपना है कि हमारे युवा पढ़ लिख कर आगे बढ़े, आत्मनिर्भर बने और देश का नाम आगे बढ़ायें। आज के इस टेक्नोलॉजी युग में स्मार्टफोन और टेबलेट के द्वारा युवा नए तकनीकी का आविष्कार कर सकते हैं, नए एप्स बना सकते हैं। इसके माध्यम से युवा छात्र देश की सुरक्षा और नए उपकरणों के निर्माण में सहायक सिद्ध हो सकते हैं। आज पूरा भारत मेक इन इंडिया, मेड इन इंडिया, स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। जैसे पूर्व में यहां के ज्ञानी लोगों ने पूरे विश्व में अपना डंका बजाया था, वैसे ही आज के युग में हमारे पढ़े-लिखे युवा वैज्ञानिक भारत का डंका पूरे विश्व में बजा रहे हैं। आज युवाओं के बदौलत भारत आगे बढ़ रहा है, आने वाला समय भारत का होगा। हमारे युवा इसके माध्यम से खुद ही नौकरी नहीं करेंगे, वरन स्कील के क्षेत्र में आगे बढ़ कर नौकरी देने का काम भी पकरेंगे, यही प्रदेश और देश कि सरकार की मंशा है। युवा अपनी ऊर्जा सकारात्मक दिशा में लगाएं और आगे बढ़े। टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरे पर खुशी झलकती रही। उक्त अवसर पर जखनिया नायब तहसीलदार जयप्रकाश, मैनेजिंग डायरेक्टर डा. मनोज कुमार सिंह, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, प्रधानाचार्य अमित गुप्ता, अजीत सिंह काली, ओम सिंह, प्रमोद उर्फ पप्पू सहित विद्यालय के स्टाफ और मेधावी छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने किया।

इसी क्रम में प्रदेश के अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी विकास हेतु लालसा इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी रायपुर गाजीपुर में इंजीनियरिंग एवं फ़ॉर्मेसी अंतिम वर्ष के संस्था के सभी छात्रों को राज्य सरकार द्वारा टेबलेट विरतण किया गया।
मुख्य अतिथि रामराज वनवासी तथा सीडीपीओ गाजीपुर, नायब तहसीलदार जखनिया, बीडीओ सादात की गरिमामय उपस्तिथि में यह ऐतिसाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। अंत में प्रबंध निदेशक अजय कुमार यादव ने सभी के प्रति आभार जताया।

Visits: 207

Leave a Reply