तीन परिवारों की हुई विदाई

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह के निर्देशन में, पुलिस लाइन में आयोजित,परिवार परामर्श केंद्र द्वारा कुल 16 परिवारिक विवाद प्रस्तुत किये गये।
जिनमें से तीन परिवारों को समझा-बुझाकर विदाई कराई गई।
बताया गया कि आरती चौहान पत्नी अरविंद चौहान निवासी टोटा वीर थाना मरदह जनपद गाजीपुर की शिकायत थी उसका पति उससे हमेशा दूरी बनाए रहते हैं। इस पर पति को समझा-बुझाकर विदाई कराई गई। संगीता बिंद पत्नी दीपक उर्फ पांचू निवासी सराय शरीफ थाना नंदगंज गाजीपुर की शिकायत थी कि उसका पति शादी के बाद बाहर चला गया जिसके कारण उससे दूरी बनी हुई थी। इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई। वहीं पिंकी देवी पत्नी रामविलास निवासी बरेंदा थाना मरदह गाजीपुर की शिकायत थी कि उसका पति हमेशा उसको अकारण ही मारता पीटता रहता है इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई। एक अन्य परिवारिक विवाद को विधिक कार्यवाही का सुझाव देते हुए बंद कर दिया गया।
इसके उपरांत कुशलता के बाद एक पारिवारिक प्रकरण को बंद कर दिया गया। दो मामलों में दोनों पक्ष अनुपस्थित थे। शेष प्रकरण के निस्तारण के लिए अगली तारीख 22 मई को निर्धारित की गई।
इन सभी प्रकरण के निस्तारण में विक्रमादित्य मिश्र, सरदार दर्शन सिंह, सरिता गुप्ता, सोनिया सिंह, धीरेंद्र नाथ राम, मुख्य आरक्षी पूनम सिंह, महिला आरक्षी संध्या गौतम आदि उपस्थित रहे।

Visits: 150

Leave a Reply