पाक्सो एक्ट का अपराधी पहुंचा कारागार

गाजीपुर। भुड़कुड़ा कोतवाली पुलिस ने रविवार को महिला अपराध से सम्बन्धित एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप मिशन शक्ति के दृष्टिगत महिला सम्बन्धी अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रामाश्रय यादव मय फोर्स ने रविवार की सुबह समय 06.35 बजे रामपुर बलभद्र से दुराचार व पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त शिवम चौहान उर्फ झुन्ना पुत्र संजय चौहान निवासी ग्राम रईसपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर का निवासी है।
घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि श्रीमती संगीता चौहान पत्नी रमेश चौहान निवासी ग्राम रईसपुर थाना भुडकुड़ा जनपद गाजीपुर द्वारा लिखित सूचना दिया गया कि उसकी लड़की को अभियुक्त शिवम चौहान उर्फ झुन्ना पुत्र संजय चौहान निवासी ग्राम रईसपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर द्वारा दिनांक 05 मई 2022 को लगभग 09.30 बजे स्व. चन्द्रशेखर जी डिग्री कालेज के पास से शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर बोलोरे में बैठा कर भगा ले गया है। इस सूचना पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने अपहृता को दिनाँक 06 मई 2022 को जखनियाँ रेलवे स्टेशन के दक्षिणी क्रासिंग से बरामद कर लिया। अभियुक्त की सुरागरसी में लगी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को अभियुक्त शिवम चौहान को रामपुर बलभद्र चट्टी से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कारर्वाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेंज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रामाश्रय यादव तथा आरक्षी राजेश मौर्य शामिल रहे।

Visits: 135

Leave a Reply