विद्युत विभाग ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

गाजीपुर। दुल्लहपुर क्षेत्र के खड़ौरा गांव में शनिवार को बिजली विभाग ने औचक सघन चेकिंग अभियान चलाकर बिजली चोरी के आरोप में आठ लोगों को पकड़ा गया। चोरी छिपे कई विद्युत उपभोक्ता कनेक्शन वाट से अधिक का बिजली उपयोग कर रहे थे। गांव में उपभोक्ताओं के घरों में घुसकर बिजली चोरी की सघन जांच की गई। ऐसे लोगों को अपना लोड बढ़वाने तथा बिल बकायादारों को समय से बिल‌ जमा करने का निर्देश दिया। जले तथा निष्क्रिय घरों में लगे मीटरों को तुरंत हटाकर उनके स्थान पर नया मीटर विभाग द्वारा लगाया गया। मौके पर उपस्थित विभाग के अधिकारियों से उपभोक्ताओं ने बिजली की समस्यायों और बिजली बिल से संबंधित शिकायतों को दर्ज कराते हुए सुधार की अपील की। शतप्रतिशत वैध उपभोक्ताओं द्वारा समय से विल जमा करने पर भी संतोष व्यक्त किया। उपभोक्ताओं की छोटी छोटी त्रुटियों के लिए सुधार का मौका देते हुए यह हिदायत दी गई की अगर भविष्य में शिकायत मिली तो कनेक्शन विच्छेदन के साथ पेनाल्टी ‌भी लगाई जाएगी। मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारी ने बताया कि दुल्लहपुर पावर हाउस का कोड़री फीडर सबसे बड़ा है। जहां आवश्यकता से अधिक लोड के चलते विद्युत फाल्ट, ट्रांसफर का जलना आदि शिकायत बनी रहती है। जिसका संज्ञान लेते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध तरीके से खपत हो रही विजली चोरी रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जो आगे भी जारी रहेगा।
सघन‌ चेकिंग अभियान में ‌अवर अभियन्ता बी.बी. लाल, जितेंद्र सिंह (मीटर विभाग) राजकुमार कुशवाहा,शमीम सहित संविदा कर्मी मौजूद रहे।

Visits: 174

Leave a Reply