पुलिस अधीक्षक ने किया अंतर्जनपदीय तीरंदाजी आर्चरी प्रतियोगिता का शुभारम्भ
गाजीपुर। वाराणसी जोन वाराणसी की अंतर्जनपदीय आर्चरी प्रतियोगिता 2022 का शुभारंभ पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह द्वारा किया गया। पुलिस विभाग के वाराणसी जोन स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में वाराणसी जोन की विभिन्न जनपदों सोनभद्र, मिर्जापुर, जौनपुर, भदोही,वाराणसी,गाजीपुर की टीमों ने प्रतियोगिता में भागीदारी की।
प्रतियोगिता के उद्घाटन के बाद पुलिस कप्तान ने जोन की समस्त टीमों का परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ कराया। इससे पूर्व से उन्होंने समस्त टीमों को खेल भावना से खेलने के लिए सभी को शपथ दिलाई। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर,क्षेत्राधिकारी नगर सहित काफी संख्या में विभागीय कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Hits: 147
Advertisements