माटीकला के कारीगर होंगे पुरस्कृत

गाजीपुर। उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा विगत वर्षों में माटीकला से सम्बन्धित प्रजापति समाज के निःशुल्क चाक प्राप्त लाभार्थियों के लिये पुरस्कार वितरण का आयोजन 29 मार्च को क्षेत्रीय श्री गॉधी आश्रम सारनाथ वाराणसी मे दोपहर 12.00 बजे से किया गया है।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वी.के. सिंह ने बताया है कि पुरस्कार हेतु गठित कमेटी द्वारा चयनोपरान्त प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमशः रू- 15,000.00, 12,000.00 एवं रू- 10,000.00 की धनराशि निर्धारित है।
उपरोक्त पुरस्कार दिलीप सोनकर सदस्य उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं अजीत प्रजापति सदस्य उ0प्र0 माटीकला बोर्ड के कर कमलो द्वारा वितरित किया जायेगा। इच्छुक कारीगर अपने हस्त निर्मित उत्कृष्ट उत्पाद (मूर्ति, घरेलू उपयोग का सामान, सजावटी वस्तु व अन्य वस्तुओं) को लेकर दिनांक 29 मार्च को उक्त स्थान पर उपस्थित होकर उत्पाद का प्रदर्शन कर पुरस्कार का लाथ उठाये। किसी प्रकार की असुविधा होने पर कार्यालय में कार्यारत कार्मिक कमला राम साहनी गुड़ विकास निरीक्षक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय गाजीपुर के मो0 नं0- 9919620349, 8318262989 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Views: 41

Leave a Reply