जिले के लोगों ने देखा मुख्यमंत्री के शपथग्रहण समारोह का सजीव प्रसारण

गाजीपुर। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी अन्तर्राष्ट्रीय इकाना क्रिकेट स्टेडियम में देश के प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री, गृहमंत्री एवं अन्य प्रान्तों से पधारे मुख्यमंत्रीगणों एवं केन्द्र के मंत्रीगण तथा गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में प्रदेश की माननीया राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उनके मंत्री मण्डल के कैबिनेट मंत्री तथा राज्य मंत्रियों को राष्ट्रगान के उपरान्त शपथ दिलायी।
शासन के आदेश पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता की अगुवाई में इस शपथ ग्रहण समारोह का सजीव प्रसारण जनपद में एल0ई0डी0 वैन/एल0ई0डी0 स्क्रीन/टी0वी0 के माध्यम से आमजन को दिखाया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के शपथ ग्रहण समारोह का जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी एम.पी.सिंह एवं अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह रायफल क्लब सभागार में सजीव प्रसारण दिखाया गया। सभागार में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के सजीव प्रसारण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, जिला विज्ञान अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, प्रोबेसन अधिकारी सहित राजस्व एवं कलेक्ट्रेट परिवार के अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थिति रहे।
इसी प्रकार जिलाधिकारी के निर्देश पर क्रमशः विकास खण्डों एवं समस्त तहसील, नगर पालिका एवं नगर पचायतो तथा अन्य स्थानों पर मुख्यमंत्री जी के शपथ ग्रहण समारोह का सजीव प्रसारण कर आमजन को दिखाया गया।

Views: 159

Leave a Reply